स्कूल के सामने छात्रा से छेड़खानी, विरोध करने पर पिता को पीटा
सरस्वती पूजा के दिन एक स्कूल के सामने एक छात्रा से छेड़खानी और विरोध करने पर उसके पिता की पिटाई का मामला सामने आया है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार
हावड़ा. सरस्वती पूजा के दिन एक स्कूल के सामने एक छात्रा से छेड़खानी और विरोध करने पर उसके पिता की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़िता के पिता के सिर में गंभीर चोट लगी है. उन्हें हावड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सोमवार दोपहर क हावड़ा के रामराजातला में हुई. घटना के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है. जानकारी के अनुसार, चटर्जीहाट थाना अंतर्गत रामराजातला इलाके की एक छात्रा सरस्वती पूजा पर अपने स्कूल गयी थी. गेट पर तीन मनचले उससे छेड़खानी करने लगे. उसके पिता के विरोध करने तीनों ने उन पर हमला कर दिया. उधर, स्थानीय लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया, जबकि एक फरार होने में सफल रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि तीनों लड़के काफी दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहे थे. इस कारण ही वह सोमवार को बेटी के साथ स्कूल गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है