संवाददाता, हावड़ा.
बहला-फुसला कर किशोरियों को देवरिया ले जा रहे दो लोगों को शालीमार आरपीएफ की एंडी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम नाम शंपा दास (22) और जयपाल कुमार (25) हैं. शंपा दास हावड़ा के आमता थाना हरिशपुर इलाके की रहने वाली है, जबकि जयपाल हुगली जिले के पीडब्ल्यू कॉलोनी का रहने वाला है. आरपीएफ द्वारा पूछताछ किये जाने पर किशोरियों ने बताया कि उन्हें जलसे में डांस करने के लिए देवरिया ले जाया जा रहा था.
रेलवे सुरक्षा बल शालीमार के अतिरिक्त सुरक्षा आयुक्त राधेश्याम चौबे और शालीमार स्टेशन आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके सिंह के नेतृत्व में चलाये अभियान में दक्षिण पूर्व रेलवे के शालीमार स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल शालीमार की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने कार्रवाई करते हुए शालीमार स्टेशन से उक्त आरोपियों को दो किशोरियों के साथ पकड़ा. आरपीएफ ने गुप्त सूचना का आधार पर कार्रवाई की. खबर मिली थी कि शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस से कुछ लोग नाबालिग लड़कियों को लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाले हैं. शालीमार स्टेशन आरपीएफ के इंस्पेक्टर एसके सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम, जिसमें महिला आरपीएफ कर्मियों को शामिल किया गया है, ने घेरबंदी कर आरोपियों को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म पर थे.
आरोपियों को गिरफ्तार कर आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी शालीमार को सौंप दिया है. आरोपियों के खिलाफ शालीमार जीआरपी में आइपीसी धारा 143-4,75 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि बरामद की गयीं किशोरियों को सीडब्ल्यूसी -हावड़ा (चाइल्ड वेल्फेयर कमेटी) को सौंप दिया गया. सीडब्ल्यूसी -हावड़ा के अधिकारियों ने उक्त लड़कियों के परिजनों से संपर्क किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है