11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पसंदीदा अभिनेता को देख झूम उठीं छात्राएं

हॉल में विभिन्न स्कूलों से आयी छात्राओं ने देव से गीत गाने का अनुरोध किया. देव ने उनके अनुरोध पर गाना भी गाया.

कोलकाता. बुधवार को धनधान्य ऑडिटोरियम में स्टूडेंट्स-वीक 2025 के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ कई टॉलीवुड सितारे भी मौजूद रहे. मंच पर सबसे पहले लोक गायिका अदिति मुंशी ने एक गीत पेश किया. सीएम के निवेदन पर सभी कलाकारों ने गीतों की दो-दो लाइनें पेश कीं. हॉल में अपने पसंदीदा स्टार देव को देखकर छात्राएं खुशी से झूम उठीं. हॉल में विभिन्न स्कूलों से आयी छात्राओं ने देव से गीत गाने का अनुरोध किया. देव ने उनके अनुरोध पर गाना भी गाया. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कहने पर सायनी घोष, जून मालिया, सत्यजीत, पौलमी घटक, रचना बनर्जी, मंत्री इंद्रनील सेन, सोहम और बाबुल सुप्रियो ने भी गीतों की कुछ पंक्तियां पेश कर सभी को मंत्रमुग्ध किया. यहां उपस्थिति शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने भी मंत्री इंद्रनील सेन के साथ सुर में सुर मिलाया और गीत पेश किया. इन सभी टॉलीवुड सितारों ने ऑडिटोरियम में भारी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राओं को नये साल की शुभकामनाओं के साथ कड़ी मेहनत व लक्ष्य पर फोकस करने की प्रेरणा दी. अभिनेता देव ने विद्यार्थियों से कहा कि 15 से 18 साल तक वह कठोर मेहनत करें, यही समय है, जब उनके भविष्य की नींव मजबूत होगी और एक दिन ये सभी बच्चे भी इस मंच पर या इससे भी बड़े मंच पर पहुंचेंगे. सासंद व गायक बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जब वह छात्र थे, तो उस समय इतनी सुविधाएं नहीं थीं. अब छात्रों को सभी तरह की सुविधाएं मिल रही हैं, उन्हें इसका लाभ उठाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. यह उनके जीवन का सबसे कीमती समय है. कार्यक्रम में मंत्री व मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरूप विश्वास, डीजीपी राजीव कुमार, मुख्य सचिव मनोज पंत, शिक्षा विभाग के अधिकारी, कई सरकारी स्कूल के बच्चे, प्रिंसिपल और मुख्य अतिथि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें