बाढ़ राहत के लिए जल्द दें फंड : ममता

दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा छोड़े गये पानी की वजह से राज्य के नौ जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 1:09 AM

पीएम को सीएम का पत्र. कहा : डीवीसी के एकतरफा पानी छोड़ने से प्रभावित हुए हैं 50 लाख लोग

डीवीसी के साथ समझौते तोड़ने की दी चेतावनी

डीवीसी के छोड़े गये पानी से राज्य के नौ जिलों में बाढ़ जैसे हालात

संवाददाता, कोलकातादामोदर घाटी निगम (डीवीसी) द्वारा छोड़े गये पानी की वजह से राज्य के नौ जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार केंद्र व डीवीसी पर हमलावर हैं. मुख्यमंत्री ने स्वयं बाढ़ प्रभावित चार जिलों हुगली, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व मेदिनीपुर व हावड़ा का दौरा किया. इस बीच, शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर राज्य में बाढ़ के हालात से अवगत कराया. पीएम को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने डीवीसी के प्रति अपना गुस्सा भी जाहिर किया. मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि राज्य सरकार डीवीसी के साथ सभी समझौतों को रद्द कर देगी, क्योंकि डीवीसी द्वारा राज्य को सूचित किये बिना एकतरफा ढंग से पानी छोड़ने की वजह से दक्षिण बंगाल के जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पीएम मोदी को लिखे चार पन्ने के पत्र में उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण बंगाल में 50 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री से व्यापक तबाही से निबटने के लिए केंद्रीय निधि से तुरंत राशि जारी करने का अनुरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version