21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्खी भंडार योजना में दें दो हजार रुपये : भाजपा सांसद

पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर लक्खी भंडार योजना के तहत महिलाओं को दी जा रही राशि बढ़ाने का अनुरोध किया है.

पुरुलिया के सांसद ने सीएम को लिखा पत्र

कोलकाता. पुरुलिया के भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिख कर लक्खी भंडार योजना के तहत महिलाओं को दी जा रही राशि बढ़ाने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए यह राशि दो हजार रुपये कर देनी चाहिए. उन्होंने पत्र में लिखा है कि बंगाल में मुद्रास्फीति देश भर में सबसे ज्यादा है. यहां महंगाई काफी है. तृणमूल से जुड़े बिचौलियों के कारण जरूरी चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं. इसलिए एक हजार व 1200 रुपये पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने इस संबंध में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व झारखंड का मामला उठाया. इन राज्यों में महिलाओं को ढाई हजार रुपये देने की योजना बनी है. राज्य में भी लक्खी भंडार की राशि बढ़नी चाहिए. उन्होंने कहा कि जेल में बंद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर से 50 करोड़ रुपये बरामद किये गये थे. तृणमूल नेताओं के करीबियों से कई करोड़ रुपये बरामद हो चुके हैं. इन रुपये का सही तरीके से उपयोग करने पर दो हजार रुपये राशि देना कठिन नहीं होगा. राशि बढ़ने से ही योजना की सार्थकता बढ़ेगी, नहीं तो यह सिर्फ वोट खरीदने का हथियार बन कर रह जायेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा- पांच लाख से अधिक बढ़ी लक्खी भंडार में महिलाओं की संख्या

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि लक्खी भंडार में नये सिरे से पांच लाख सात हजार महिलाओं की संख्या बढ़ी है. दिसंबर महीने से उनका भुगतान होना शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उनके सीएम पोर्टल व पिछली बार के दुआरे सरकार के तहत महिलाओं ने नये सिरे से आवेदन किया था. उन्होंने कहा कि इस योजना को किसी दायरे में बांध कर नहीं रखा गया है. एक घर में यदि चार महिलाएं हैं तो सभी को इस योजना का लाभ मिलता है. वर्ष 2021 में उन्होंने इस योजना की शुरुआत की थी. नये सिरे से सरकार पर इस योजना के तहत 625 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें