नारी मन के विभिन्न भावों की झलक दिखायेगा पूजा पंडाल
71 पल्ली बैसाखी सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी की पूजा का इस साल है 58वां वर्ष
71 पल्ली बैसाखी सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी की पूजा का इस साल है 58वां वर्ष
कोलकाता. इस बार 71 पल्ली बैसाखी सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी के पूजा पंडाल में महिलाओं के प्रतिदिन के जीवन को दर्शाने वाली थीम तैयार की गयी है. गोलपार्क के बालीगंज ब्रति संघ क्लब के पास स्थित इस पंडाल में महिलाओं द्वारा रोज प्रयोग में लायी जा रही चीजों का इस्तेमाल किया गया है. इस विषय में 71 पल्ली बैसाखी सार्वजनिन दुर्गोत्सव कमेटी की संचालक प्रियदर्शिनी सरकार ने बताया कि दुर्गापूजा के आगमन के साथ ही महिलाओं उत्साह से भर जाती है. पंडाल नारी मन के कई भावों को दर्शायेगा. एक नारी रोजमर्रा की जिंदगी में कैसे अपने सारे काम संयोजित व संयनित करती है, उसके मन में क्या चल रहा है और वह कैसे उसको मूर्त रूप देती है, उसे बेहद कलात्मक तरीके से दिखाया गया है. यहां पंडाल में चारों ओर ऐसा प्रतीत होगा, जैसे एक मां बहुत ही चतुराई से भव्य सजावट के साथ सारी व्यवस्था करती है और अपने बच्चों के दिलों में एक अटूट खुशी भर देती हैं. कहा जाता है कि परिवार की खुशियां औरत की झोली में होती हैं.’
, इसी के आधार पर हम मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि इस अस्त-व्यस्त जीवन का अंदरुनी भाग यानि कि हृदय, अच्छी कल्पना से सुसज्जित हो. इस क्लब को चलाने वाली सभी महिलाएं हैं. उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम का नाम उन महिलाओं के प्रति समर्पण रखा गया है जिनके हाथों ने इस पूजा का मार्ग प्रशस्त किया है. कलाकार सोमनाथ दोलुई ने इसे तैयार किया है और कलाकार प्रदीप पाल ने मां की प्रतिमा बनायी है.
पूजा का यह 58वां वर्ष है. ‘ऑन्दरे अंतरे’ थीम पर आधारित इस पंडाल में नारी जीवन के सौंदर्य को दिखाने की कोशिश की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है