जीएम ने 7.5 मेगावाट के सौर संयंत्र की आधारशिला भी रखी
कोलकाता. गुरुवार को मेट्रो रेलवे के नोआपाड़ा कारशेड में अपशिष्ट उपचार संयंत्र का उद्घाटन किया गया. 5 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे औद्योगिक प्रदूषित पानी को साफ करने की क्षमता वाले इस संयंत्र का उद्घाटन सीनियर टेक्नीशियन कुंतल मित्रा ने किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने किया. कार्यक्रम में मेट्रो रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही. इसके अलावा जीएम श्री रेड्डी की उपस्थिति में सीनियर टेक्नीशियन गोपाल मजूमदार ने 15 मेगावाट डीसी ट्रैक्शन क्षमता वाले 33 केवी डीसी ट्रैक्शन सब-स्टेशन का भी उद्घाटन किया. इस ट्रैक्शन सब-स्टेशन की क्षमता भारत में सबसे अधिक है जो ट्रेनों और अन्य विद्युत प्रणालियों को बिजली प्रदान करेगी. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने नोआपाड़ा कारशेड में 7.5 मेगावाट के सौर संयंत्र की आधारशिला भी रखी. इस पावर प्लांट के शुरू होने से कार्बन उत्सर्जन में 3750 मीट्रिक टन की कमी आयेगी. कार्यक्रम में एमआरडब्लू डब्लूओ की अध्यक्ष पी श्रीलता के साथ एमआरडब्लूडब्लूओ के अन्य सदस्य मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने 2030 तक जीरो कार्बन उत्सर्जक बनने का मिशन लिया है. उक्त लक्ष्य को पाने की दिशा में नोआपाड़ा में स्थापित यह पावर प्लांट एक बेहतर कदम है. इस अवसर पर एमआरडब्लू डब्लूओ द्वारा पौधारोपण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है