रेड रोड पर पूजा कार्निवल में देवी प्रतिमाओं के हुए दर्शन

शहर में मंगलवार को रेड रोड पर जहां दुर्गापूजा कार्निवल निकला, जिसमें 89 पुरस्कार विजेता दुर्गापूजा समितियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कई राजदूतों की मौजूदगी में रेड रोड पर निकाली गयी झांकी में देवी की मूर्तियां प्रदर्शित कीं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 1:46 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता शहर में मंगलवार को रेड रोड पर जहां दुर्गापूजा कार्निवल निकला, वहीं चिकित्सकों ने रानी रासमणि एवेन्यू में ‘द्रोह’ कार्निवल निकाल कर आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की. 89 पुरस्कार विजेता दुर्गापूजा समितियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कई राजदूतों की मौजूदगी में रेड रोड पर निकाली गयी झांकी में देवी की मूर्तियां प्रदर्शित कीं. राज्य सरकार की ओर से आयोजित दुर्गापूजा कार्निवल में झांकियों के जरिये बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर से लेकर महिला सशक्तीकरण, स्वतंत्रता आंदोलन, सांप्रदायिक सद्भाव और समर्पण की भावना प्रस्तुत की गयी. ‘दुर्गा पूजा कार्निवल’ 2016 से हर साल मनाया जाता है. यूनेस्को ने 2021 में बंगाल की दुर्गापूजा को ‘अमूर्त धरोहर’ का दर्जा दिया था, जिससे राज्य का सबसे बड़ा त्योहार वैश्विक मंच पर पहुंच गया. फॉरवर्ड क्लब, संतोषपुर ट्राइकोन पार्क, चेतला अग्रणी, सुरुचि संघ, बालीगंज कल्चरल एसोसिएशन, बेहला नूतन दल, अहिरीटोला सार्वजनिन, चलताबागान सार्वजनिन, त्रिधारा, श्रीभूमि स्पोर्टिंग, हाथीबगान सार्वजनिन समेत 89 पूजा समितियां इस कार्निवल का हिस्सा रहीं. मुख्यमंत्री अपनी मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ इस कार्यक्रम में मौजूद थीं. अन्य लोगों में विभिन्न देशों के राजदूत, फिल्मी सितारें एवं अन्य क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियां शामिल थीं. हजारों लोग इस कार्यक्रम को देखने पहुंचे और उन्होंने कलाकृतियों का निहारा. इस दौरान बड़ी संख्या में तैनात पुलिसकर्मियों की पैनी नजर कार्निवल मार्ग पर थी. ड्रोन भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस्तेमाल किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version