मणिपुर के स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण कर लूटे 35 लाख

पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन को दबोचा

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:51 PM

आरोपियों के पास से 23 लाख रुपये भी किये गये बरामद

कोलकाता. मणिपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी को कोलकाता बुला उसका अपहरण करने एवं 35 लाख रुपये लूटने के मामले में बालीगंज थाने की पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना शरत बोस रोड स्थित एक होटल में विगत 16 जनवरी को हुई थी. यह जानकारी शुक्रवार को डीसी (साउथ) ईस्ट डिविजन डॉ भोलानाथ पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के नाम पिंटू मंडल, समीर सरकार और मोहम्मद नफीस हैं. पिंटू गिरोह का सरगना और बांसद्रोणी इलाके का रहनेवाला है. घटना के बाद से वह फरार था. उसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दबोचा गया. समीर की गिरफ्तारी दमदम इलाके से हुई. मोहम्मद नफीस वाहन चालक है. आरोपियों के पास से लूट के 23 लाख रुपये बरामद कर लिये गये हैं. कार के जरिए आरोपियों तक पहुंची पुलिस :मामले की जांच में जुटी पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल वारदात में इस्तेमाल हुई कार के नंबर प्लेट के जरिये उसके ड्राइवर मोहम्मद नफीस को गिरफ्तार कर किया. उससे पूछताछ के बाद अन्य दो आरोपी भी पकड़ लिये गये. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है.

आरोपी कस्टम्स अधिकारी बता पहुंचे थे होटल

जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को मणिपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी बी सुभाष चंद्र सिंह सोना की खरीदारी के सिलसिले में कोलकाता आये थे. यहां बालीगंज के शरत बोस रोड में स्थित एक होटल में ठहरे थे. उनका आरोप है कि जब वह होटल में कमरे में सोना खरीदने के लिए अपने बिजनेस पार्टनर के कर्मचारी को 35 लाख रुपये दे रहे थे, तभी दो लोग वहां पहुंचे. दोनों ने खुद को कस्टम्स अधिकारी बताया. इसके बाद उन्होंने अवैध तरीके से सोना खरीदने का आरोप लगाते हुए व्यवसायी को पकड़ लिया. फिर रुपयों से भरा बैग अपने कब्जे लेने के बाद व्यवसायी को अपनी कार में बैठा होटल से निकल गये. कार रूबी क्रॉसिंग पर रुकी. वहां व्यवसायी को नीचे उतारा और एक टैक्सी में बैठाकर ड्राइवर को एयरपोर्ट छोड़ने के लिए कह दिया.

घटना के दूसरे दिन पीड़ित ने बालीगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version