भारत-बांग्लादेश सीमा से 1.28 करोड़ का सोना जब्त, तीन अरेस्ट
बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध इलाके में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को पकड़ा.
कल्याणी. भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में नदिया जिला सीमा चौकी स्थित पुतिखाली इलाके से बीएसएफ जवानों ने एक स्कूटी चालक को सोने के 12 बिस्कुटों और दो ईंटों के साथ गिरफ्तार कर लिया. बाद में इस मामले में संलिप्तता के आरोप में और दो लोगों को पकड़ा गया. जब्त सोना को राणाघाट स्टेशन पर किसी व्यक्ति को सौंपने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही बीएसएफ ने तीनों को दबोच लिया. इनके पास से जब्त सोने का कुल वजन एक किलो 76 ग्राम है, जिसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ 28 लाख रुपये बताया जा रहा है. तीनों आरोपियों एवं बरामद सोना को माझदिया में सीमा शुल्क विभाग को सौंप दिया गया है. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, सीमा चौकी पुतिखाली के जवानों को इलाके में सोने की तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने संदिग्ध इलाके में छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को पकड़ा. पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एक व्यक्ति का इंतजार है, जो सोना लेकर आ रहा है. कुछ देर बाद जवानों ने माझदिया-गजना रोड से एक व्यक्ति को स्कूटी पर आते देखा और तुरंत उसे हिरासत में ले लिया. वाहन की तलाशी के दौरान तीन पैकेट बरामद हुए, जिसमें सोने के 12 बिस्कुटों और ईंटें रखे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है