बंदी के दौरान नो वर्क, नो पे की नीति लागू होगी प्रतिनिधि, हुगली चंदननगर स्थित गोंदलपाड़ा जूट मिल को दुर्गा पूजा से पहले अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. इस मिल को अब शक्तिगढ़ टेक्सटाइल एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से जाना जाता है. इस बाबत मिल प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को नोटिस जारी कर दिया गया. अचानक मिल बंद होने से श्रमिक मायूस हैं. प्रबंधन ने कई दिन पहले एक नोटिस जारी कर संकेत दिया था कि मिल में जूट बैग का काफी स्टॉक हो गया है. सरकार से नये जूट बैग का ऑर्डर नहीं मिलने से मिल को संकट का सामना करना पड़ रहा है. पहले 10 दिनों के लिए मिल बंद करने बात थी. लेकिन इसे अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया. नोटिस में स्पष्ट लिखा है कि बंदी के दौरान नो वर्क, नो पे की नीति लागू होगी. हालांकि, आपातकालीन कार्य, निरीक्षण और सामग्री की लोडिंग-अनलोडिंग जैसी गतिविधियां जारी रहेंगी. प्रबंधन ने यह भी कहा है कि जैसे ही स्थिति में सुधार होगा, मिल को दोबारा चालू करने की सूचना जारी कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है