Good News : दुर्गापूजा से पहले राज्य को और तीन वंदे भारत ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है. ये ट्रेनें हावड़ा से गया, हावड़ा से भागलपुर और हावड़ा से राउरकेला के लिए होंगी. जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री द्वारा वंदे भारत ट्रेनों के उद्घाटन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, लेकिन अब भी उद्घाटन स्थल के लेकर असमंजस है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पटना या टाटानगर स्टेशन से उक्त ट्रेनों को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना कर सकते हैं.
11 ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे पीएम
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 15 सितंबर की सुबह उक्त वंदे भारत ट्रेनों सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से 11 ट्रेनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. हावड़ा से रवाना होनेवालीं दो ट्रेनें हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत पूर्व रेलवे जोन की, जबकि हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की ट्रेन है. तीनों ट्रेनों की वाणिज्यिक यात्रा की अभी घोषणा नहीं की गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-भागलपुर वंदे भारत महज छह घंटे और हावड़ा-गया वंदे भारत एक्सप्रेस छह घंटे 20 मिनट में अपनी यात्रा पूरी करेगी.
Also read : Kolkata Doctor Murder : आखिर क्यों संदीप घोष को हिरासत में नहीं लेना चाहती है सीबीआई
सुबह 11 बजे हावड़ा स्टेशन के लिए प्रस्थान करेंगी तीनों ट्रेनें
जानकारी के अनुसार 15 सितंबर को उद्घाटन यात्रा में गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 12.05 बजे कोडरमा, अपराह्न 1.25 बजे पारसनाथ, 2.30 बजे धनबाद, 2.55 बजे प्रधान खुंटा, अपराह्न 3.40 बजे आनसोल, शाम 4.25 बजे दुर्गापुर और रात सात बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह से 15 सितंबर को भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 11 बजे भागलपुर स्टेशन से रवाना होकर सुबह 11.30 बजे बड़ाहॉट, दोपहर 12.05 बजे मंडल हील, अपराह्न 1.10 बजे हंसडीह, 1.50 बजे नोनीहाट, 2.35 बजे दुमका, 3.55 बजे रामपुरहाट, शाम पांच बजे बोलपुर और रात आठ बजे हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी
जानें ट्रेनों का शेड्यूल
वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला से रवाना होनेवाली राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन वाले दिन सुबह 11 बजे राउरकेला स्टेशन से हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी. राउरकेला और हावड़ा स्टेशन के मध्य इस ट्रेन का ठहराव चक्रधरपुर, टाटानगर में होगा. रेलवे सूत्र बताते हैं कि राउरकेला-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन की वाणिज्यिक सेवा के शेड्यूल की जानकारी जल्द ही रेलवे द्वारा सार्वजनिक की जायेगी. बताते हैं कि राउरकेला से वंदे भारत ट्रेन सुबह खुलेगी और हावड़ा से ट्रेन शाम में रवाना होकर रात को राउरकेला पहुंचेगा.
Also read : Kolkata Doctor Murder Case : जूनियर डाॅक्टरों के साथ आज शाम बैठक कर सकती हैं ममता बनर्जी