वैगन फैक्टरी से निकलते समय मालगाड़ी हुई बेपटरी

उत्तर 24 परगना जिले में टीटागढ़ वैगन लिमिटेड फैक्टरी से मालगाड़ी (वैगन) निकलने समय टीटागढ़ बाजार की ओर जाने के दौरान न्यू स्टैंडर्ड लाइन के पास मालगाड़ी (वैगन) के पहिए पटरी से उतर गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 1:34 AM

स्थानीय निवासियों ने किया विरोध

प्रतिनिधि, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना जिले में टीटागढ़ वैगन लिमिटेड फैक्टरी से मालगाड़ी (वैगन) निकलने समय टीटागढ़ बाजार की ओर जाने के दौरान न्यू स्टैंडर्ड लाइन के पास मालगाड़ी (वैगन) के पहिए पटरी से उतर गये. इस दौरान पूरे इलाके में जाम लग गया.

इस कारण स्थानीय लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगने के कारण लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. खबर मिलते ही टीटागढ़ थाने की पुलिस और टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के चेयरमैन को बताया कि मालगाड़ी तेज गति से चल रही थी. उसी दौरान मालगाड़ी के पहिया पटरी से उतर गये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि टीटागढ़ बाजार घनी आबादी वाला इलाका है.

इस इलाके में मालगाड़ियों को धीमी गति से चलना चाहिए. दूसरी ओर, टीटागढ़ नगरपालिका चेयरमैन कमलेश साव ने फैक्टरी अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वह फैक्टरी के अधिकारियों से बात करेंगे कि मालगाड़ी को निकलते समय धीमी गति से निकालें और लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और विरोध प्रदर्शन खत्म कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version