दुर्गापूजा में रातभर चलेंगी सरकारी बसें, स्टीमर से भी कर सकेंगे पूजा परिक्रमा

इस बार परिवहन विभाग षष्ठी से लग्जरी वॉल्वो और नॉन एसी बसों से पूजा परिक्रमा शुरू कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 1:25 AM

कोलकाता. वोल्वो एसी, नॉन एसी बसें और वेसल्स से दुर्गापूजा परिक्रमा का मौका मिलेगा. साथ ही रातभर पूजा घूमने के शौकीनों को पूरी रात हावड़ा स्टेशन बस टर्मिनस और सियालदह स्टेशन से सरकारी बसें उपलब्ध होंगी. इस बार परिवहन विभाग षष्ठी से लग्जरी वॉल्वो और नॉन एसी बसों से पूजा परिक्रमा शुरू कर रहा है. जो षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी और नवमी को उपलब्ध रहेगी. उक्त जानकारी परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने दी. परिवहन के टेंट कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में उक्त जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि महानगर की प्रसिद्ध दुर्गापूजा मंडपों और बड़ोबाड़ी पूजा का दर्शन कराने के साथ ही कोलकाता के आस-पास के जिलों में स्थित प्रसिद्ध प्राचीन जमींदारों की घरों में होने वाली पूजा को दिखाने की व्यवस्था परिवहन विभाग ने किया है. ग्राम बांग्ला पूजा परिक्रमा के तहत इस बार कामारपुकुर, जयरामबाटी के साथ ही बशीरहाट के दो गांवों को भी पूजा परिक्रमा के लिए चूना गया है. परिवहन मंत्री ने बताया कि इस बार भी ग्राम बांग्ला में होनेवाली पूजा परिक्रमा के लिए बशीरहाट के धानकुड़िया और आरोडालिया को चुना गया है. ये दोनों गांव कोलकाता से 75 किलोमीटर दूर स्थित बशीरहाट जिले में स्थित हैं. इन दोनों गांवों में होनेवाली प्रसिद्ध जमींदारों की दुर्गापूजा के लिए सरकारी एसी वोल्वो बस से यात्री जाएंगे. सुबह आठ बजे एस्प्लेनेड बस टर्मिनल और चिनार पार्क बस स्टैंड से एसी लग्जरी बस रवाना होगी. इस पैकेज में कामारपुकुर और जयरामबाड़ी की दुर्गापूजा को भी शामिल किया गया है. कोलकाता में आयोजित होने वाली पूजा परिक्रमा में सरकारी एसी वोल्वो एसी बसों के साथ जलमार्ग को भी शामिल किया गया है. सरकारी बसें लांच घाट पर जाकर रुकेंगी और वहा से यात्री लांच में सवार होकर उत्तर कोलकाता से दक्षिण कोलकाता और दक्षिण कोलकाता से उत्तर कोलकाता तक जायेंगे. पूजा परिक्रमा के लिए कुल 45 सरकारी बसों को शामिल किया गया है. इसके लिए यात्रियों को पूजा परिक्रमा पैकेज को परिवहन विभाग के दफ्तर से बुक कराना होगा. सोमवार को परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने पूजा परिक्रमा पुस्तिका का भी अनावरण किया. कार्यक्रम में परिवहन विभाग के सचिव सौमित्र मोहन के साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि सरकारी बस सेवा हावड़ा सीटीसी बस स्टैंड, टॉलीगंज ट्राम डिपो, बारासात कॉलोनी, डनलप मोड, बैरकपुर बस स्टैंड, हाबरा बस डिपो स्टैंड से पूजा परिक्रमा स्पेशल बसें रवाना होंगी. उक्त स्टेशनों से सुबह आठ से नौ बजे तक बसें रवाना होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version