राज्य में फाउंड्री उद्योग के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध : शशि

राज्य की उद्योग व वाणिज्य मंत्री डॉ शशि पांजा ने रविवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार फाउंड्री उद्योग को समर्थन देने के लिए रणनीतिक पहलों पर काम कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:32 AM

संवाददाता, कोलकाता.

राज्य की उद्योग व वाणिज्य मंत्री डॉ शशि पांजा ने रविवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य सरकार फाउंड्री उद्योग को समर्थन देने के लिए रणनीतिक पहलों पर काम कर रही है, जिसमें नवगठित इंवेस्टमेंट सिनर्जी कमेटी शामिल है. राज्य सरकार यहां फाउंड्री उद्योग के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करेगी, ताकि इसका यहां और अधिक विकास हो सके. उन्होंने कहा कि बंगाल में फाउंड्री और फोर्जिंग में एक समृद्ध विरासत है, जिसे राज्य सरकार बरकरार रखने के लिए हर संभव मदद करेगी. मंत्री ने कहा कि एशिया के सबसे बड़े कोयला ब्लॉकों में से एक देवचा पचामी में उत्खनन प्रक्रिया शुरू हो गयी है, जो राज्य में औद्योगिक विकास के लिए मील का पत्थर है.

आयोजन का उद्घाटन भारत फोर्ज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर बाबा कल्याणी ने किया. मौके पर आइआइफ के अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि सेहगल, विजय बेरीवाल सहित कई गणमान्य उद्योग विशेषज्ञ उपस्थित रहे. इस मौके पर इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन फाउंड्रीमैन (आइआइएफ) के अध्यक्ष नवनीत बी अग्रवाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल में फाउंड्री उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और इसकी वृद्धि राष्ट्रीय औसत से 50 प्रतिशत अधिक है.

फाउंड्री उद्योग के विस्तार के लिए बड़े उद्योगों और सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों (एमएसएमइ) दोनों को ध्यान में रखते हुए, कुल 2,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version