राज्य में उद्योग व कारोबार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : डॉ शशि पांजा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में यहां उद्योग फल-फूल रहे हैं और इस प्रकार के आयोजनों से राज्य की क्षमता प्रदर्शित होता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 12:36 AM

कोलकाता. राज्य की उद्योग व वाणिज्य मंत्री डॉ शशि पांजा ने शनिवार को साइंस सिटी ग्राउंड में द बंगाल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स की ओर से आयोजित 23 इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का औपचारिक रूप से उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य के उद्योग व कारोबार के लिए पश्चिम बंगाल सरकार प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में यहां उद्योग फल-फूल रहे हैं और इस प्रकार के आयोजनों से राज्य की क्षमता प्रदर्शित होता है. उन्होंने इस मेगा ट्रेड फेयर को लेकर कहा कि यह एक त्यौहार भी है, जो कारोबारियों में बहुत उत्साह व खुशी पैदा करता है. इसके साथ ही यहां निश्चित रूप से बहुत सारा व्यापार भी होता है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल देश के सबसे गतिशील अर्थव्यवस्थाओं में से एक है, जिसके पास नौ करोड़ उपभोक्ता हैं. डॉ पांजा ने कहा कि बंगाल पूर्वोत्तर भारत के साथ-साथ दक्षिण-पूर्व एशिया का भी प्रवेश द्वार है और मेगा ट्रेड फेयर की सफलता बंगाल के व्यापार और खुदरा और वाणिज्य की सफलता को भी दर्शाती है. गौरतलब है कि साइंस सिटी ग्राउंड में 23 इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर (आइआइएमटीएफ) 2024 का 20 दिसंबर से शुभारंभ हुआ है. द बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स की सहायता से आयोजित यह फेयर छह जनवरी 2025 तक चलेगा. बताया गया है कि इस ट्रेड फेयर में 17 देशों और 22 राज्यों के एक लाख से अधिक उत्पादों की प्रदर्शनी की जा रही है. इस बार अफगानिस्तान और थाईलैंड पार्टनर देश हैं, जबकि ट्यूनीशिया और ईरान फोकस देश हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश पार्टनर राज्य है, तो दिल्ली फोकस स्टेट है. बताया गया है कि पिछले वर्ष ट्रेड फेयर में लगभग 1000 स्टॉल लगे थे, जहां प्रतिदिन 50,000 से 55,000 आगंतुक आते थे. इस वर्ष आइआइएमटीएफ में खाद्य, वस्त्र, फर्नीचर, इंटीरियर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्वास्थ्य सेवा, सौंदर्य प्रसाधन और जीवन शैली, हस्तशिल्प और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं को प्रदर्शित करते हुए लगभग 1025 स्टॉल लगाये गये हैं, इसलिए इस बार यहां अधिक संख्या में आगंतुकों के आने की उम्मीद है. शनिवार को राज्य की उद्याेग व वाणिज्य मंत्री डॉ शशि पांजा ने कार्यक्रम का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया. इस मौके पर भारत सरकार खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के सचिव सुब्रत दत्ता, एमएसएमई मंत्रालय के संयुक्त निदेशक प्रदीप कुमार दास, भारतीय जीवन बीमा निगम के जोनल मैनेजर अजय कुमार, एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल ऑफ हैंडिक्राफ्ट के मुख्य संयोजक ओपी प्रहलादकर, सेंचुरी प्लाई इंडिया लिमिटेड के प्लाईवुड एंड पैनल विभाग के सीओओ और बीसीसीएंड आइ के मार्केटिंग व ब्रांड कमेटी के सह-चेयरमैन नवारुण सेन, जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स की सीईओ सुपरुणा दत्ता गुप्ता, जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स के निदेशक चिदरुप शाह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version