आइटी कंपनियों की स्थापना पर विशेष जोर दे रही राज्य सरकार

इससे इंफोसिस जैसी प्रमुख कंपनियां राज्य में निवेश करने के लिए आकर्षित हो रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:13 AM

राइजिंग एशिया-बीसीसी एंड आइ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोले डॉ अमित मित्रा कोलकाता. राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मानव पूंजी निर्माण पर लगातार जोर दे रही है, जिसके परिणाम स्वरूप राज्य में आइटी कंपनियों का महत्वपूर्ण विस्तार हो रहा है. इससे इंफोसिस जैसी प्रमुख कंपनियां राज्य में निवेश करने के लिए आकर्षित हो रही हैं. ये बातें मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सलाहकार डॉ अमित मित्रा ने शुक्रवार को राइजिंग एशिया-बीसीसीएंडआइ शिखर सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि ममता बनर्जी के शासन में बंगाल में 52 नये सरकारी कॉलेज, 543 निजी कॉलेज और 19 राज्य-सहायता प्राप्त विश्वविद्यालय स्थापित किये गये. इस अवधि के दौरान, 905 नये प्राथमिक विद्यालय, 6095 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 747 माध्यमिक विद्यालय और 2,096 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाये गये. इस मौके पर राइजिंग एशिया फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिरुद्ध लाहिड़ी, ओबीटी के चेयरमैन व लक्ष्मी टी के प्रबंध निदेशक रुद्र चटर्जी, बीसीसी एंड आइ के अध्यक्ष अर्नब बसु, पैटन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय बुधिया और राइजिंग एशिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष डॉ हरीश सी मेहता ने भी शिखर सम्मेलन 2024 को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version