उच्च शिक्षा को बाहर जाने वाले छात्रों का सर्वे कर रही सरकार : ब्रात्य बसु

मंत्री ने सदन को बताया कि साइंस स्ट्रीम में पढ़ने वाले छात्र कक्षा 12 के बाद दूसरे राज्यों में जाने वाले छात्रों में सबसे अधिक हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 1:23 AM

कोलकाता. राज्य शिक्षा विभाग यह आकलन करने के लिए सर्वेक्षण कर रहा है कि कक्षा 12 तक राज्य बोर्ड से पढ़ाई करने वाले कितने छात्र उच्च शिक्षा के लिए राज्य से बाहर जा रहे हैं. मंगलवार को विधानसभा में भाजपा विधायक शंकर घोष के एक प्रश्न के उत्तर में राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा : हमने राज्य बोर्ड से सर्वेक्षण करने को कहा है. ताकि, हमें पता चल सके कि कक्षा 12 के बाद कितने छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए राज्य से बाहर चले जाते हैं. मंत्री ने बताया कि सर्वे पूरा होने के बाद हम अपने बांग्ला शिक्षा पोर्टल पर डेटा उपलब्ध करायेंगे. मंत्री ने सदन को बताया कि साइंस स्ट्रीम में पढ़ने वाले छात्र कक्षा 12 के बाद दूसरे राज्यों में जाने वाले छात्रों में सबसे अधिक हैं. शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2021, 2022 और 2023 में विज्ञान स्ट्रीम में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या क्रमश: 1,16511, 107566 और 81692 है. वहीं, 12वीं कक्षा में वर्ष 2021, 2022 और 2023 में कुल छात्रों की संख्या क्रमशः 83338, 89671 और 113606 थी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन में उपयोगी समकालीन विषय जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस आदि को इस वर्ष से उच्च माध्यमिक पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर राज्य सरकार ने अधिक कॉलेज और विश्वविद्यालय स्थापित करने के बजाय शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर जोर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version