Loading election data...

आम लोगों की ताकत को नजरअंदाज न करे सरकार : राज्यपाल

मंगलवार को राजभवन के गोशाला कम्पाउंड में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दुर्गापूजा उत्सव का उद्घाटन किया. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 1:57 AM

संवाददाता, कोलकाता

मंगलवार को राजभवन के गोशाला कम्पाउंड में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दुर्गापूजा उत्सव का उद्घाटन किया. मौके पर राज्यपाल ने कहा कि यह बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. जब असुरी शक्तियां बढ़ जाती हैं, तो उनका नाश करने के लिए मां दुर्गा जैसी शक्ति व देवी का अवतरण होता है. हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी के साथ भी अन्याय न हो. अत्याचार न हो. लेकिन आज जो बंगाल की स्थिति है, इससे आम लोग काफी दुखी व आहत हैं. आरजी कर की घटना में अभी तक इंसाफ नहीं हुआ है.

डॉक्टर लगातार आंदोलन कर रहे हैं. लोग निरंतर उन्हें सपोर्ट करते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं. राज्यपाल ने कुछ उदाहरणों के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर इशारा किया कि आम लोगों की ताकत, उन लोगों से ज्यादा है, जो पावर में हैं. कभी भी आम लोगों की ताकत को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. लोगों के दर्द व तकलीफ को समझते हुए राज्य सरकार को अपने विवेक से काम लेना चाहिए,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version