राज्यपाल ने संसद में पेश केंद्रीय बजट को बताया संतुलित व दूरदर्शी
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को केंद्रीय बजट को संतुलित और दूरदर्शी करार दिया, जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों का ध्यान रखा गया है.
संवाददाता, कोलकाता
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शनिवार को केंद्रीय बजट को संतुलित और दूरदर्शी करार दिया, जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों के लोगों का ध्यान रखा गया है. राजभवन द्वारा जारी एक बयान में बोस ने विश्वास व्यक्त किया कि पश्चिम बंगाल के लोग बजट की नवीन विशेषताओं का लाभ उठा सकेंगे. बयान में कहा गया है : राज्यपाल ने समाज के सभी वर्गों के लोगों की अपेक्षाओं और राष्ट्र की प्राथमिकताओं को शामिल करने वाले संतुलित और दूरदर्शी बजट के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री को हार्दिक बधाई दी है.
राज्यपाल को विश्वास है कि पश्चिम बंगाल के लोग बजट की नवीन विशेषताओं का लाभ उठा सकेंगे.’ डॉ बोस ने बजट को विकास-केंद्रित और समावेशी बताया, जिसमें आवास, कृषि, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), निवेश और निर्यात जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर जोर दिया गया है. डॉ बोस ने कहा कि विकसित भारत का रास्ता विकसित बंगाल से होकर गुजरेगा और यह राज्य तथा इसके लोगों के लिए एक बड़ा अवसर है कि वे नए जोश और उत्साह के साथ आगे आकर बजट से लाभ उठायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है