आमरण अनशन पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से मिले राज्यपाल, हड़ताल वापस लेने का किया आग्रह
राज्यपाल डाॅ सीवी आनंद बोस ने आरजी कर अनशनकारी जूनियर डॉक्टरों से बुधवार शाम में धरना मंच पर मुलाकात की.
कोलकाता. राज्यपाल डाॅ सीवी आनंद बोस ने आरजी कर मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में दरिंदगी की शिकार महिला चिकित्सक के लिए न्याय और सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा की मांग पर धर्मतला में पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल (आमरण अनशन) पर बैठे जूनियर डॉक्टरों से बुधवार शाम में धरना मंच पर मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने आमरण अनशन पर बैठे सातों जूनियर डाॅक्टरों से अपनी भूख हड़ताल वापस लेने की अपील की. राज्यपाल बोस ने कहा : मैं डाक्टरों से अनुरोध करता हूं कि कृपया अपनी भूख हड़ताल वापस लें. उन्होंने कहा कि गुरुवार को एक बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें डाक्टरों की 10 मांगों को सुना जायेगा और कोई रास्ता निकाला जायेगा. वे न्याय चाहते हैं. उन्हें न्याय मिलेगा. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. यह नागरिक समाज का कर्तव्य है और हम इसके लिए मिलकर काम करेंगे. मैं सरकार में अपने वरिष्ठ सहयोगियों के संपर्क में रहूंगा और मैं उनके साथ डाक्टरों द्वारा उठायी गयी मांगों पर चर्चा करूंगा और हम निश्चित रूप से कोई रास्ता निकालेंगे. चिकित्सक, आरजी कर अस्पताल में एक महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर अनशन पर बैठे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है