बेलडांगा हिंसा : राज्यपाल ने सीएम ममता से तुरंत मांगी कार्रवाई की रिपोर्ट
अपने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन दो वर्षों में कई योजनाओं के जरिये उन्होंने राज्य के लोगों की हर समस्या में सहयोग करने की कोशिश की है. जिलास्तर पर 250 इलाकों का दौरा करके लोगों से बातचीत की है. आनंद बोस ने कहा कि राज्य के कई इलाकों में हिंसा हो रही है. मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में हिंसा की हालिया घटना की राज्यपाल ने आलोचना की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से घटना के विवरण के बारे में जानकारी मांगी है.
कोलकाता
. अपने दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इन दो वर्षों में कई योजनाओं के जरिये उन्होंने राज्य के लोगों की हर समस्या में सहयोग करने की कोशिश की है. जिलास्तर पर 250 इलाकों का दौरा करके लोगों से बातचीत की है. आनंद बोस ने कहा कि राज्य के कई इलाकों में हिंसा हो रही है. मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में हिंसा की हालिया घटना की राज्यपाल ने आलोचना की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कार्रवाई पर रिपोर्ट मांगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से घटना के विवरण के बारे में जानकारी मांगी है.समस्या दूर करने के लिए मिल कर काम करें राज्य सरकार व राजभवन
राज्यापल ने कहा : ‘दुआरे राज्यपाल’ और जन की बात के जरिये आदिवासी इलाके, अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम और हाशिये का जीवन जी रहे लोगों से भी जाकर मिला हूं. मैं चाहता हूं कि राज्य की किसी भी समस्या के लिए राजभवन और राज्य सरकार मिलकर काम करें और तीसरे साल में प्रवेश करने के साथ राजभवन व राज्य सरकार में बेहतर तालमेल बना रहे.राजभवन ने आम लोगों की सहायता के लिए कई कार्यक्रम शुरू किये, लेकिन राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बनाये रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. हिंसा की घटनाओं से वह काफी आहत हैं. हिंसा को रोकने के लिए सरकार को शीघ्र कार्रवाई करनी चाहिए. मुख्यमंत्री को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल ने मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया.
दो साल पूरे होने पर राजभवन ने कई नये कार्यक्रम की शुरुआत की है. अपना भारत, जगता बंगाल-2 अभियान के तहत युवाओं के बीच भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को लेकर जागरूकता बढ़ायी जा रही है. ‘गवर्नर इन कैंपस’ प्रोग्राम में राज्यपाल खुद राज्य के एकेडमिक कैंपस में जाकर छात्रों से मिलते हैं.हिंसा की घटनाओं से बहुत ही चिंतित हैं राज्यपाल
ध्यान रहे कि शनिवार को बेलडांगा में एक अस्थायी गेट पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर एक कथित आपत्तिजनक संदेश को लेकर दो समूह आपस में भिड़ गये, जिसके बाद अधिकारियों को क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू करनी पड़ी. झड़प में कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गयी और कच्चे बमों का इस्तेमाल किया गया. एक पुलिस वाहन पर भी हमला हुआ जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया गया. राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से तत्काल कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. हिंसा से वह बहुत परेशान हैं और उन्होंने वहां के घटनाक्रम के बारे में अपनी पीड़ा व्यक्त की. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं और राजभवन से वहां की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है