राज्यपाल ने सीएम को मिठाई के साथ भेजा पत्र

राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस के कार्यकाल के दो साल पूरा होने व तीसरे वर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में शनिवार को राजभवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 1:48 AM
an image

बंगाल की धरती ने किया है सत्य की राह पर अडिग रहने को प्रेरित : राज्यपालसंवाददाता, कोलकाताराज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस के कार्यकाल के दो साल पूरा होने व तीसरे वर्ष की शुरुआत के उपलक्ष्य में शनिवार को राजभवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुबह के सत्र में राजभवन के लॉन में राज्यपाल ने पौधरोपण के साथ आयोजन की शुरुआत की. श्री बोस को केंद्र सरकार के संगठन इंडियन म्यूजियम, विक्टोरिया मेमोरियल हॉल और ईजेडसीसी के प्रमुखों द्वारा सम्मानित किया गया. इन संस्थानों के अधिकारियों की उपस्थिति में राज्यपाल को पौधा सौंपा गया. वहीं शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि बंगाल में रहते हुए इन दो सालों में उन्होंने बहुत कुछ सीखा. राजभवन में कई अभियान चलाकर आम लोगों तक पहुंचने की कोशिश की. बंगाल के लोगों, यहां के समृद्ध कल्चर व हेरिटेज से उनको प्रेम है. स्वामी विवेकानंद व रवींद्रनाथ टैगोर की धरती ने मुझे सत्य की राह पर चलने की प्रेरणा दी है, मैं हमेशा सत्य के साथ खड़ा रहूंगा. इन दो सालों में कई कड़वी घटनाएं भी हुईं, लेकिन उन कड़वी बातों को भूलकर अच्छे पलों को याद रखना चाहता हूं. बंगाल के लोगों के लिए मैं हमेशा लड़ता रहूंगा. एक सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को मिठाई, फल डाली के साथ एक पत्र भी भेजा. भेजे गये पत्र में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्यों को राजभवन में आमंत्रित किया गया. उनको साथ मिलकर काम करने का संदेश भी दिया गया. उन्होंने राज्य के संवैधानिक प्रमुख के तौर पर अपने अनुभव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले साल राज्य सरकार के साथ दोस्ताना रिश्ता था, लेकिन दूसरे साल रिश्ते में ””कांटा”” आ गया. कुछ मामलों में असहमति भी रही है. लेकिन तीसरे साल में उनकी कोशिश है कि वह राज्य सरकार का हाथ थाम कर विकास की राह पर आगे बढ़ें. कार्यक्रम में रवींद्र भारती यूनिवर्सिटी की डीन व प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना डॉ. अमिता दत्त ने राज्यपाल के बारे में कहा कि श्री बोस ने बंगाल के कल्चर को प्रमोट करने के साथ लोगों के दिलों में अपनी जगह बनायी है. क्षेत्रीय व लोक कला व संस्कृति को बढ़ावा दिया है. चांसलर के रूप में रिसर्च व एकेडमिक गतिविधियों को प्रमोट किया है और विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत कर एक नयी पहल की है. हमको उम्मीद है कि और कई सालों तक आप हमारे बीच में बने रहेंगे. वहीं बी डी मेमोरियल की निदेशक सुमन सूद ने कहा कि राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस के नेतृत्व में स्कूल-कॉलेज के बच्चों को अपनी समृद्ध संस्कृति व इतिहास को जानने समझने का मौका मिला. स्टे फाउंडेशन डे पर भी छात्रों को सामाजिक दायित्व व लीडरशिप जैसे गुण सीखने को मिले. राज्यपाल ने हीलिंग वैलनेस के लिए अनु वोहरा को गवर्नर अवॉर्ड देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही राजभवन अभियान व स्कीम में सक्रिय योगदान करने वाले इंडियन म्यूजियम, विक्टोरिया मेमोरियल के अधिकारियों के साथ अन्य विशिष्टजन को सम्मानित किया गया.

राज्यपाल की दो पुस्तकों का ममता शंकर ने किया विमोचन :

राज्यपाल सी वी आनंद बोस के कार्यकाल के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राजभवन में पूरे दिन कार्यक्रम आयोजित किये गये. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत से पहले राज्यपाल की दो पुस्तकों, ‘ग्राउंड जीरो गवर्नर’ और ब्रेक एंड ब्रेक थ्रू’ का विमोचन जानी मानी आर्टिस्ट ममता शंकर ने किया. मौके पर उन्होंने श्री बोस के कार्यकाल की उपलब्धियों व उनके अभियान की सराहना की. कार्यक्रम में कई उद्योगपति व शिक्षाविद के साथ विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे. वहीं, सुबह के कार्यक्रम में राज्यपाल ने राजभवन में अपनी ही प्रतिमा का अनावरण भी किया. इंडियन म्यूजियम के एक कलाकार पार्थ साहा ने मूर्ति बनायी है. राज्यपाल ने शनिवार को राजभवन में अपने दो साल पूरे किये. मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. राज्यपाल ने इंडियन म्यूजियम और विक्टोरिया मेमोरियल हॉल द्वारा प्रस्तुत ‘द पीपुल्स गवर्नर: ए जर्नी टू द हार्ट ऑफ वेस्ट बंगाल’ प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. राजभवन में स्कूली छात्रों की विशेषता वाली पेंटिंग फिएस्टा का प्रतीकात्मक उद्घाटन राज्यपाल ने किया. इस दौरान कुछ दिव्यांगों को पोस्थेटिक लिम्ब भी दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version