21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल के नवनिर्वाचित छह विधायकों को आज शपथ दिलायेंगे राज्यपाल

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हो सकती हैं.

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के छह नवनिर्वाचित विधायकों को सोमवार को राज्यपाल सीबी आनंद बोस शपथ दिलायेंगे. ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल सीबी आनंद बोस को आमने-सामने देखा जा सकता है. राजभवन सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल सीवी आनंद बोस सरकार के साथ पुरानी कड़वाहट दूर होने के बाद नियमानुसार नवनिर्वाचित विधायक को शपथ दिलाने विधानसभा जायेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल हो सकती हैं. ऐसे में दोनों संवैधानिक प्रमुखों के बीच मुलाकात की संभावना है. अब यह देखने वाली बात होगी की दोनों संवैधानिक प्रमुखों के बीच क्या बातचीत होती है. यूनिवर्सिटी में कुलपतियों की नियुक्ति से लेकर कई मुद्दों पर राजभवन और सचिवालय नबान्न में टकराव हो चुका है. इससे पहले, 15 अगस्त को ममता ने परंपरा का पालन करते हुए राजभवन गयी थीं. इसके बाद सोमवार को फिर श्री बोस और ममता बनर्जी की मुलाकात हो सकती है. कई लोगों का मानना है कि राज्यपाल फिलहाल नरम रुख के साथ चल रहे हैं. वह राज्य के साथ टकराव से बचने की कोशिश कर रहे हैं. राज्यपाल ने खुद विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा जाने की मंशा जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें