अधिकार क्षेत्र से बाहर काम कर रहे राज्यपाल : स्पीकर

आरजी कर कांड में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर द्वारा पुलिस पर फंसाने के आरोप को लेकर राज्यपाल ने सरकार से रिपोर्ट तलब की है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने आपत्ति जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 12:59 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

आरजी कर कांड में गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर द्वारा पुलिस पर फंसाने के आरोप को लेकर राज्यपाल ने सरकार से रिपोर्ट तलब की है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने आपत्ति जतायी है.

गुरुवार को नेहरू जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे विस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्यपाल अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम कर रहे हैं. उन्होंने जो रिपोर्ट तलब की है, उसका कोई मतलब नहीं है. राज्यपाल को यह समझना चाहिए कि किसकी क्या सीमारेखा है. कई लोग कह रहे हैं कि इसे इस्तीफा देना होगा, उसे इस्तीफा देना होगा. इसका मतलब हुआ कि सभी को इस्तीफा देना होगा. इसकी कोई सार्थकता नहीं है. यदि कोई राज्यपाल से इस्तीफा मांगता है तो वह किससे जवाब मांगेंगे.

राज्यपाल का नाम लिए बिना स्पीकर ने कहा कि बंगाल की कानून-व्यवस्था अच्छी हालत में है. बंगाल के लोग दो जून की रोटी खाकर अच्छे से रह रहे हैं. बल्कि केंद्र सरकार अपने दायित्व का पालन नहीं कर रही है. राज्य की मुख्यमंत्री अपने प्रयास से आवास योजना सहित अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन जुगाड़ कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version