कोलकाता. बंगाल की स्वास्थ्य परिसेवा को उन्नत बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी राशि का निवेश किया है. नये साल पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक दशक में स्वास्थ्य क्षेत्र में डेढ़ लाख करोड़ का निवेश किया गया है. जब से ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद संभाला है, तब से वह स्वास्थ्य सेवा को लेकर काफी गंभीर रहीं. पिछले 12 वर्षों में राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 11 से बढ़ कर 35 हो गयी. पहले एमबीबीएस में सीटों की संख्या 1300 थी, जो अब पांच हजार का आंकड़ा पार कर गयी है. दूर-दराज के क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गये हैं. ब्लॉकस्तर पर अस्पतालों की संरचना का विकास किया गया है. इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में स्वास्थ्य साथी कार्ड है. इस कार्ड के माध्यम से चिकित्सा काफी सुलभ हुई है. हर परिवार स्वास्थ्य साथी के माध्यम से पांच लाख रुपये का लाभ उठा पा रहा है. इस योजना के कारण राज्य के ढाई करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को लाभ पहुंचा है. नि:शुल्क डायग्नोसिस के लिए राज्य में 160 यूनिट तैयार किये गये हैं. साथ ही सभी अस्पतालों में कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के लिए दवा दुकान भी खोली गयी है. इन दुकानों से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवा मिलती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य सरकार की ओर से किये गये निवेश का लाभ आमलोगों को मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है