16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन तुरंत खत्म करवाये सरकार : प्रो सुकुमार मुखर्जी

राज्य में देवी दुर्गा की आराधना के बीच जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन चल रहा है. जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन से सीनियर चिकित्सक काफी दुखी हैं.

कोलकाता. राज्य में देवी दुर्गा की आराधना के बीच जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन चल रहा है. जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन से सीनियर चिकित्सक काफी दुखी हैं. ऐसे में मंगलवार को महानगर के कुछ वयोवृद्ध सीनियर डॉक्टरों ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर अनशनकारी चिकित्सकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस संबंध में वयोवृद्ध चिकित्सक प्रो डॉ सुकुमार मुखर्जी ने कहा कि जूनियर चिकित्सक उम्र में मेरी संतान से भी छोटे हैं. उनकी यह अवस्था देख कर हम काफी दुखी हैं. हम अन्न जल ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं. वे 72 घंटे से हड़ताल पर हैं. उनकी मांग पूरी तरह से गलत भी नहीं है. ऐसे में लंबे समय से भूख हड़ताल पर पहले अनशनकारी चिकित्सकों को नुकसान पहुंच सकता है. अगर कोई दुर्घटना घट जाती है, तो हम अपने आप को कभी माफ नहीं कर सकेंगे. ऐसे में राज्य सरकार की इस समस्या का समाधान निकाल सकती है. ऐसे में हम यह मांग करते हैं कि राज्य सरकार तुरंत पहल करते हुए सीनियर डॉक्टरों के साथ बैठक करे और अनशन को तोड़े. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों को झुकना होगा. बातचीत से इस समस्या का समाधान निकल सकता है. उन्होंने आरजी कर घटना की भी निंदा की. संवाददाता सम्मेलन में डॉ देवेंद्रनाथ गुहा मजूमदार, डॉ सुजीत कर पुरकायस्थ्य, डॉ शिवाजी बसु, एसएसकेएम के पूर्व कार्डियोलॉजिस्ट प्रो डॉ अंजन लाल दत्ता, डॉ अशोकानंद कोनार, डॉ अरबिंद मुखर्जी और डॉ स्वाति चक्रवर्ती उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें