11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशियों को वीजा जारी करना बंद करे सरकार : शुभेंदु

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि भारतीय अधिकारियों को बांग्लादेशियों को वीजा जारी करना तुरंत बंद कर देना चाहिए.

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता व नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने बुधवार को कहा कि भारतीय अधिकारियों को बांग्लादेशियों को वीजा जारी करना तुरंत बंद कर देना चाहिए. जब तक पड़ोसी देश की कार्यवाहक सरकार प्रमुख हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को रिहा नहीं कर देती, तब तक भारत सरकार भी बांग्लादेशियों को वीजा देना बंद कर दे. यही नहीं, श्री अधिकारी ने कहा कि भाजपा की ओर से कोलकाता में स्थित बांग्लादेश के वीजा कार्यालय के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. गौरतलब है कि बुधवार को शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने महानगर में रबींद्र सदन से पार्क सर्कस के नजदीक स्थित बांग्लादेश उप उच्चायोग कार्यालय तक रैली निकाली. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी समेत आठ विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने बांग्लादेश उप उच्चायोग के अधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. हिंदू नेता की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर बांग्लादेश उप उच्चायोग को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से बात करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने यह भी मांग की कि दोनों देशों के बीच आयात और निर्यात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाये. जब तक वहां की सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार रोकने के लिए कदम नहीं उठाये जाते, तब तक आयात और निर्यात भी रोक देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर चिन्मय प्रभु को रिहा नहीं किया गया तो वह भाजपा विधायकों के साथ पेट्रापोल पर धरना प्रदर्शन करेंगे.

चिन्मय कृष्ण दास ने कोई अपराध नहीं किया: शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि आप जानते हैं कि वहां (बांग्लादेश) हिंदुओं पर किस तरह अत्याचार किया जाता है. इस तरह का अत्याचार नहीं चल सकता. प्रभु चिन्मय कृष्ण दास ने कुछ भी गलत नहीं किया है. हम उनकी तत्काल रिहाई चाहते हैं. उन पर झूठे मामले लगाये गये हैं. इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.

विजय दिवस पर कोलकाता में भाजपा का महासम्मेलन

श्री अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश की आजादी के लिए भारतीय जवानों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस का पालन किया जाता है और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. श्री अधिकारी ने कहा कि आगामी विजय दिवस के दिन भाजपा की ओर से महानगर में महा सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें