कल्याणी. दादा पर सात साल की पोती से दुष्कर्म का आरोप लगा है. घटना नदिया जिले के नवद्वीप स्थित स्वरूपगंज इलाके की है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं. घर पर कोई नहीं होने के कारण बच्ची अपनी मां के साथ अपने चाचा के घर पर रह रही थी, कथित तौर पर सात वर्षीय नाबालिग को उसके दादा घर में ले गये और उसके साथ दुष्कर्म किये. इस बीच नाबालिग के चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े. आनन फानन में नाबालिग को इलाज के लिए नवद्वीप स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया, फिलहाल उसका वहां इलाज चल रहा है. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. परिवार की ओर से नवद्वीप थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस बीच दुष्कर्म का आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है