15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक तंगी से गुजर रहा निगम

कोलकाता नगर निगम आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. इस वजह से निगम से सेवानिवृत्त कर्मचरियों के ग्रेच्युटी और पेंशन का भुगतान भी नहीं कर पा रहा है. जानकारी के अनुसार, कर वसूली दर अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, इसलिए खजाने की हालत भी खराब है.

कोलकाता.

कोलकाता नगर निगम आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. इस वजह से निगम से सेवानिवृत्त कर्मचरियों के ग्रेच्युटी और पेंशन का भुगतान भी नहीं कर पा रहा है. जानकारी के अनुसार, कर वसूली दर अपेक्षा के अनुरूप नहीं है, इसलिए खजाने की हालत भी खराब है.

इस साल जनवरी महीने में निगम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों में से केवल 60 फीसदी लोगों को ही समय पर ग्रेच्युटी और कम्युटेशन (पेंशन के एक हिस्से के बजाय एकमुश्त राशि) प्राप्त हुई है. वहीं, कुछ निगम कर्मचारी इस साल नवंबर में भी रिटायर हुए हैं. लेकिन उन्हें ग्रेच्युटी सह अन्य बकाये राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. इतनी बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मियों की ग्रेच्युटी और कम्युटेशन राशि का भुगतान कैसे होगा, इसे लेकर निगम की चिंता बढ़ गयी है. हालांकि, निगम के एक अधिकारी का कहना है कि रिटायरमेंट का पैसा चरण दर चरण भुगतान कर दिया जायेगा. चिंता का कोई कारण नहीं है. पेंशन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, 2024 में रिटायर होने वाले कर्मचारियों की पेंशन के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की जरूरत है. पिछले दो साल से ठेकेदारों पर निगम का करीब डेढ़ हजार करोड़ रुपये भी बकाया है. लेकिन इस बार निगम की राजस्व वसूली पिछले साल की तुलना में कम है. इसलिए चिंता बढ़ गयी है.

पिछले साल की तुलना में इस साल राजस्व वसूली हुई है कम : आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल एक अप्रैल से 23 दिसंबर के बीच हुए राजस्व संग्रह की तुलना में इस साल इसी अवधि में राजस्व संग्रह करीब सात करोड़ 75 लाख रुपये कम हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें