पटाखा व्यापारियों के लिए दिशानिर्देश

मंगलवार को कोलकाता पुलिस एवं पटाखा बाजार कमेटी के सदस्यों के साथ कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में एक बैठक हुई, जिसमें व्यवसायियों को कई निर्देश दिये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 1:35 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

दीपावली के पहले शहर के कई इलाकों में पटाखा बाजार लगाने की तैयारी शुरू हो गयी है. इस बाबत मंगलवार को कोलकाता पुलिस एवं पटाखा बाजार कमेटी के सदस्यों के साथ कोलकाता पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में एक बैठक हुई, जिसमें व्यवसायियों को कई निर्देश दिये गये. बताया गया कि पटाखों के पैकेट पर इस वर्ष भी क्यूआर कोड रहेगा. आरोप था कि विगत वर्ष कई पटाखों में लगा क्यूआर कोड काम नहीं कर रहा था. इससे विक्रेताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इसलिए इस बार पटाखा बाजार में स्टॉल के सामने ही पर्यावरण अनुकूल पटाखों की सूची वाला बोर्ड लटकाया जायेगा. इसमें पटाखों के नाम के साथ क्यूआर कोड अंकित होगा.

बताया जा रहा है कि शनिवार से राज्यभर में पटाखा बाजार शुरू हो रहा है. इस बार भी पटाखों के ध्वनि की सीमा का स्तर 125 डेसिबल रखा गया है. पुलिस गुरुवार को बाजार में बिकनेवाले ग्रीन पटाखों के ध्वनि की सीमा की टाला इलाके में जांच करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version