शिक्षकों के लिए गाइडलाइंस जारी
राज्य में आगामी 10 से 22 फरवरी तक माध्यमिक परीक्षा आयोजित की जायेगी और इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं.
माध्यमिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पर्षद ने कसी कमर
पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को किया सचेत
गाइडलाइंस नहीं मानने पर हो सकती है कार्रवाई भी
संवाददाता, कोलकाताराज्य में आगामी 10 से 22 फरवरी तक माध्यमिक परीक्षा आयोजित की जायेगी और इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा पर्षद ने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं. शुक्रवार को पर्षद के चेयरमैन रामानुज गंगाेपाध्याय ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा है कि यह गाइडलाइन मुख्य रूप से शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए जारी की गयी है, जिन्हें विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए तैनात किया जायेगा. रामानुज गंगोपाध्याय ने कहा कि परीक्षा के दौरान शिक्षकों के मन में कई प्रकार के प्रश्न रहते हैं कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं. इस भ्रम की स्थिति को दूर करने के लिए ही यह गाइडलाइन तैयार की गयी है. पर्षद के चेयरमैन ने स्पष्ट कह दिया है कि गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर पर्षद कार्रवाई भी कर सकता है. पर्षद की ओर से बताया गया है कि परीक्षकों को विद्यार्थियों पर कड़ी नजर रखनी होगी. कोई भी आपत्तिजनक मामला संज्ञान में आने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी. परीक्षकों को सिर्फ परीक्षा हॉल ही नहीं, बल्कि स्कूल के शौचालय समेत पूरे परीक्षा केंद्र परिसर की निगरानी करनी होगी. यह सुनिश्चित करना होगा कि कहीं कोई अनियमितता न हो. पर्षद ने कहा है कि जिन विद्यालयों में परीक्षा केंद्र नहीं हैं, वहां के शिक्षकों को भी परीक्षा निगरानी की जिम्मेदारी लेनी होगी. पर्षद ने बताया है कि माध्यमिक परीक्षा सुबह 10:45 बजे शुरू होगी और यह दोपहर दो बजे तक चलेगी. हालांकि, प्रथम 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए आवंटित किये गये हैं. छात्र सुबह 11 बजे से उत्तर लिखना शुरू करेंगे. पर्षद ने बताया है कि परीक्षार्थियों को लिखने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है