फर्जीवाड़ा कर मध्यमग्राम नपा में डॉक्टर की पायी थी नौकरी, फरार

मध्यमग्राम नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग में एक फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़ हुआ है. आरोपी का नाम सुनील साव बताया गया है. वह फरार बताया गया है. नगरपालिका ने घटना की जांच के लिए जिला स्वास्थ्य

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 1:43 AM

दूसरे डॉक्टर के दस्तावेज पर मिली थी नौकरी

बारासात. मध्यमग्राम नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग में एक फर्जी डॉक्टर का भंडाफोड़ हुआ है. आरोपी का नाम सुनील साव बताया गया है. वह फरार बताया गया है. नगरपालिका ने घटना की जांच के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से संपर्क किया है. सीएमओएच ने सुनील साव को शोकॉज किया है.

जानकारी के मुताबिक, 17 सितंबर को नगरपालिका की ओर से जारी विज्ञप्ति देख आरोपी ने नगरपालिका से संपर्क किया. फिर इंटरव्यू और उसके बाद नियुक्ति हुई. सुनील साव ने ज्वाइन किया. वह तीन-चार दिन ही आया था, लेकिन उसके बाद से वह गायब हो गया. सुनील द्वारा सबमिट दस्तावेजों की जांच में नगरपालिका के संबंधित विभाग ने पाया कि सुनील ने जो दस्तवेज दिये हैं, वह किसी अन्य सुनील साव के नाम से किसी डॉक्टर के हैं. उसके रजिस्ट्रेशन नंबर से इंटरव्यू देकर आरोपी ने पर नौकरी ले ली. मध्यमग्राम नगरपालिका ने घटना की जांच के लिए सीएमओएच से संपर्क किया है. सीएमओएच ने आरोपी सुनील साव को शोकॉज किया है. इधर, सुनील अपना त्यागपत्र भेज कर फरार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version