हाड़ोवा : तृणमूल के दो गुटों के झड़प, पांच घायल

हाड़ोवा में उपचुनाव समाप्त होने के बाद ही बुधवार देर शाम गोपालपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के आमाता खाटरा ग्राम में तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गयी, जिसमें पांच लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 1:09 AM

गोपालपुर दो नंबर ग्राम पंचायत इलाके की घटना

बशीरहाट. हाड़ोवा में उपचुनाव समाप्त होने के बाद ही बुधवार देर शाम गोपालपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के आमाता खाटरा ग्राम में तृणमूल के दो गुटों में झड़प हो गयी, जिसमें पांच लोग घायल हो गये. उन्हें हाड़ोवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, तृणमूल के दो गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर बांस और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें पांच तृणमूल कार्यकर्ता घायल हो गये. घायल एक गुट के तृणमूल समर्थक अरुण मंडल ने बताया कि सिराज नामक तृणमूल नेता के गुट के लोगों ने हमला किया है. गौरतलब है कि पिछले काफी समय से विभिन्न मांगों को लेकर अरुण समेत कई तृणमूल कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन स्थानीय तृणमूल के नेताओं द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. चुनाव खत्म होने के बाद इसे लेकर ही विरोध किया गया था, जिसके बाद ही सिराज के गुट के लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version