हाजीपुर मंडला गांव में 15 वर्षों के बाद आयी बिजली
गोघाट थाना क्षेत्र के हाजीपुर मंडला गांव के मुस्लिम पाड़ा में 15 वर्षों के बाद आखिरकार बिजली आयी.
सांसद के प्रयास से 20 घरों में जगमगायी रोशनी
प्रतिनिधि, हुगली.
गोघाट थाना क्षेत्र के हाजीपुर मंडला गांव के मुस्लिम पाड़ा में 15 वर्षों के बाद आखिरकार बिजली आयी. बिजली की कमी झेल रहे ग्रामीणों ने गत वर्ष 30 दिसंबर को अपनी समस्या को लेकर आरामबाग की सांसद मिताली बाग के पास गुहार लगायी थी. सांसद मिताली बाग ने उनकी इस समस्या को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए 20 परिवारों तक बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की. जैसे ही गांव में बिजली पहुंची, ग्रामीण खुशी से रोने लगे. उन्होंने मिताली को मां कहते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी समस्या का समाधान होगा. मिताली ने उनके जीवन और घर को रोशन कर दिया है. इससे पहले कोई भी उनके साथ ऐसे खड़ा नहीं हुआ था.
मिताली बाग ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया. यह सब कुछ मां माटी की सरकार और पार्टी के कार्यकर्ताओं की मेहनत है. उन्हें सेवा का मौका दिया गया. वह मां माटी की सरकार की ओर से विकास कार्यों को जारी रखेंगी.
मिताली बाग के लिए भावुकता से भरा यह दिन खास रहा. दरअसल, इसी दिन उनके पिता का वार्षिक श्राद्ध भी था. मिताली ने कहा कि पिता के काम के दिन 20 परिवारों का जीवन रोशन करना उनके लिए सुखद अनुभव है. ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी और जीवन में नये उजाले के साथ यह दिन उनके लिए यादगार बन गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है