सुरक्षा को लेकर फिर उठे सवाल
प्रतिनिधि, हल्दिया
भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजलागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक से मारपीट की गयी. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ भी की गयी. घटना रविवार की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर चिकित्सकों का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में भगवानपुर में हुई घटना से चिकित्सकों की सुरक्षा पर फिर सवाल उठ रहा है.
सूत्रों के अनुसार, भगवानपुर बाजकुल रोड पर एक मोटरसाइकिल चालक दुर्घटना का शिकार हुआ. घटना के बाद घायल व्यक्ति को उसके परिचित काजलागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे. प्राथमिक चिकित्सक के बाद चिकित्सक ने कहा कि घायल व्यक्ति के गले के पास की एक हड्डी टूट गयी है, ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उसे तमलुक जिला अस्पताल में स्थानांतरित करना होगा. बताया जा रहा है कि चिकित्सक की इस बात से घायल व्यक्ति के परिचित नाराज हो गये और कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज क्यों नहीं हो सकता है.
चिकित्सक के समझाने के बावजूद वे नहीं माने और उन्होंने उनकी बेधड़क पिटाई कर दी. चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले नशे की हालत में थे. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है