हल्दिया. दीघा में ऑनलाइन ठगी के गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अबोध कुमार यादव और मनीष कुमार यादव बताये गये हैं. दोनों बिहार के नालंदा के निवासी हैं. दीघा थाने की पुलिस ने न्यू दीघा बिच के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों वहां लैपटाॅप पर काम कर रहे थे. वहां गश्त लगा रहे पुलिसकर्मियों को देखते ही दोनों ने लैपटॉप तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाये. पहले संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ में पता चला दोनों आरोपी ऑनलाइन ठगी के गिरोह से जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि गत 27 सितंबर को दोनों अपने अन्य दो साथी के साथ न्यू दीघा में एक होटल में ठहरे थे. पुलिस ने उनके पास से सात मोबाइल फोन और एक लैपटॉप जब्त किया है. उनके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है. दोनों आरोपियों को कांथी उपमंडल अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें सात दिनों की पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है