19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता पुलिस की ओर से हाफ मैराथन नौ फरवरी को

इस मैराथन में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ के लिए प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

कोलकाता. कोलकाता पुलिस की तरफ से ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ अभियान के तहत आगामी नौ फरवरी को हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा ने इसे लेकर नयी वेबसाइट का सोमवार को उद्घाटन किया. इस दौरान कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस मैराथन में 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ के लिए प्रतिभागी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. कोलकाता पुलिस द्वारा आयोजित यह हाफ मैराथन इस वर्ष अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रही है. इस आयोजन के दौरान सीपी मनोज कुमार वर्मा ने परंपरा के अनुसार सबसे पहले अपनी पत्नी के साथ अपने नाम का रजिस्ट्रेशन कराकर आम लोगों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में इसमें हिस्सा लेने का आग्रह किया. श्री वर्मा ने कहा कि जब वह डीसी ट्रैफिक थे उस समय वर्ष में 400 लोगों की ट्रैफिक दुर्घटनाओं में जान चली जाती थी. अब यह आंकड़ा इस वर्ष 191 पर आकर थमा है. इसे और कम करने के लिए प्रयत्नशील रहना होगा. सड़कों पर लोगों एवं वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन सड़कें सीमित हैं. ऐसे में आम लोगों के सहयोग से ही दुर्घटना से मुक्त शहर बनाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें