Loading election data...

हालीशहर : दो परिवारों में झड़प, बुजुर्ग की गयी जान

हालीशहर नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के बेलूरपाड़ा में रविवार रात दो परिवारों के बीच झड़प में एक बुजुर्ग की जान चली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 1:52 AM
an image

घर के पास बोरा रखने को लेकर शुरू हुआ विवाद

संवाददाता, हालीशहरहालीशहर नगरपालिका के 20 नंबर वार्ड के बेलूरपाड़ा में रविवार रात दो परिवारों के बीच झड़प में एक बुजुर्ग की जान चली गयी. मृतक का नाम पारसनाथ साव (70) है. मामले में हालीशहर थाने की पुलिस ने कन्हाई चौधरी और इशिका चौधरी नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी रिश्ते में ससुर और बहू हैं. इस मामले में रिंकी चौधरी और अजय चौधरी समेत कई लोग घटना के बाद से फरार हैं. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

पुलिस के मुताबिक, उक्त इलाके में पारसनाथ और कन्हाई चौधरी के परिवार के लोग किराये के मकानों में रहते हैं. कन्हाई का घर पारसनाथ के घर के पास ही है. बताया जाता है कि दीपावली व छठ पूजा को लेकर इलाके में किरायेदार अपने-अपने घरों की साफ-सफाई कर रहे थे. रविवार को कन्हाई के परिवार वाले अपने घर की सफाई कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कुछ बोरा घर के बाहर रखा था, जो पारसनाथ के घर के सामने था. इसे लेकर पारसनाथ की बेटी ने जाकर बोरा हटाने को कहा. इस पर ही विवाद शुरू हो गया. कन्हाई और पारसनाथ के घर की महिलाओं में गाली-गलौज व विवाद शुरू हो गया. इस बीच, पारसनाथ ने जाकर विवाद सुलझाने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि कन्हाई का बेटा विक्की चौधरी शराब के नशे में था. उसने आकर कथित तौर पर पारसनाथ पर हमला कर दिया. मृतक की पत्नी का आरोप है कि कन्हाई के परिवार के लोगों ने लाठी से पीट-पीटकर कर डाला. बुजुर्ग लहूलुहान हालत में गिर गये और उनकी मौत हो गयी. हालांकि, पुलिस का कहना है कि पारसनाथ विवाद सुलझाने गये, तो कन्हाई के बेटे ने शराब के नशे में आकर पारसनाथ पर हाथ उठाया, थप्पड़ जड़ा और धक्का दे दिया. बुजुर्ग गिर गया. उनके सिर पर गंभीर चोटें आयीं. गंभीर हालत में वृद्ध के परिजन और स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल ले गये. वहां से कल्याणी जेएनएम अस्पताल में रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि सिर पर गंभीर चोट आने से इंटरनरल ब्रेन हेमरेज से वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है. बाकी की तलाश जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version