संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या की घटना के खिलाफ व पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर रविवार को महानगर में हाथ रिक्शा चालकों ने भी रैली निकाली. रैली हेदुआ से कॉलेज स्ट्रीट तक गयी. इस जुलूस में उत्तर कोलकाता के अधिकतर हाथ रिक्शा चालक शामिल हुए. शाम 4.45 बजे के करीब हेदुआ से यह जुलूस निकला. रिक्शा के सामने व गले में प्लेकार्ड लटका कर चालक इंसाफ की मांग कर रहे थे. पोस्टर में लिखा था कि जितनी आवाज दबायी जायेगी, आंदोलन उतना ही जोरदार होगा. पीड़िता को इंसाफ देना होगा.
जुलूस के दौरान रिक्शा चालक नारे भी लगा रहे थे. एक रिक्शा चालक ने बताया कि वह कई वर्ष पहले बिहार से कोलकाता आये थे. अब इसी शहर में हम घुलमिल गये हैं. इस समय रिक्शा चालकों का बाजार काफी मंदा है. पूरे दिन काम कर 200 रुपये की कमाई भी नहीं हो पाती है. लेकिन यह बड़ी बात नहीं है. एक महिला डॉक्टर की हत्या की गयी है. उसके साथ दरिंदगी की गयी है. इंसाफ की मांग पर सभी सड़क पर उतरे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है