केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे उद्घाटन
कोलकाता. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह शनिवार को आइआइएचटी फुलिया के नये स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे. हथकरघा की विशिष्ट पहचान को बनाए रखने और हथकरघा उद्योग की तकनीकी जनशक्ति की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार ने हथकरघा केंद्रित स्थानों जैसे सलेम, वाराणसी, गुवाहाटी, जोधपुर, बरगढ़ और फुलिया में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान के नाम से छह तकनीकी संस्थान स्थापित किये हैं. ये सभी संस्थान विकास आयुक्त (हथकरघा), कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में कार्य कर रहे हैं. भारत सरकार ने विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक नये अत्याधुनिक भवन के निर्माण के लिए 75.95 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है. इस भवन का निर्माण 5.38 एकड़ भूमि के विशाल परिसर में आधुनिक तकनीक का उपयोग करके किया गया है. यह भवन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और सभी प्रकार की हैंडलूम और टेक्सटाइल लैब जैसे टेक्सटाइल टेस्टिंग लैब, टेक्सटाइल प्रोसेसिंग लैब, इलेक्ट्रॉनिक जैक्वार्ड से सुसज्जित वीविंग लैब, जनरल इंजीनियरिंग लैब आदि शामिल हैं.
उद्घाटन समारोह के दौरान मंत्री अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधरोपण करेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय वस्त्र मंत्री द्वारा भारत के सभी आइआइएचटी संस्थानों में शीर्ष 10 रैंक धारकों को पदक और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे. उद्घाटन समारोह के दौरान सभी छह केंद्रीय आइआइएचटी के लिए एकीकृत वेबसाइट का शुभारंभ किया जायेगा, साथ ही जैक्वार्ड बुनाई के लिए कंप्यूटर एडेड फिगर्ड ग्राफ डिजाइनिंग नामक पुस्तक का भी विमोचन किया जायेगा.
नया परिसर एक आदर्श शिक्षण स्थल होगा और हथकरघा और वस्त्र प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करेगा और पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड एवं सिक्किम के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करेगा. इससे ग्रामीण और अर्ध-शहरी पृष्ठभूमि के छात्रों को बहुत लाभ होगा, क्योंकि संस्थान उत्कृष्ट रोजगार के अवसर प्रदान करता है. इसके अलावा, इस संस्थान के संचालन से फुलिया और आस-पास के इलाकों के लोगों की आजीविका में भी सुधार होगा.
हथकरघा उद्योग सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण कुटीर उद्योगों में से एक है जो हमारे देश के ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करता है. इस कार्यक्रम में शिक्षा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार, पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, राणाघाट सांसद जगन्नाथ सरकार, राणाघाट उत्तर पश्चिम विधायक पार्थसारथी चटर्जी, चाकदा विधायक बंकिम चंद्र घोष, राणाघाट उत्तर पूर्व से असीम विश्वास, कृष्णागंज से विधायक आशीष कुमार विश्वास और डॉ एम बीना, आइएएस, हथकरघा विकास आयुक्त, कपड़ा मंत्रालय, भारत सरकार सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है