परीक्षा देकर लौटी माध्यमिक छात्रा का फंदे से लटकता शव बरामद
जानकारी के मुताबिक इलाके का एक युवक कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था.
अशोकनगर थाना क्षेत्र के गुमा इलाके की घटना बैरकपुर. सोमवार को माध्यमिक परीक्षार्थी ने खुशी-खुशी परीक्षा दी थी. बाद में कमरे से फंदे से लटकता उसका शव बरामद किया गया. मृतका का नाम सोनाली खातून बताया गया है. घटना उत्तर 24 परगना के अशोकनगर थाना के गुमा इलाके में हुई. जानकारी के मुताबिक इलाके का एक युवक कई दिनों से छात्रा को परेशान कर रहा था. बार-बार वह शादी करने का प्रस्ताव देता था. इससे मानसिक रूप से सोनाली परेशान थी. उसके परिजनों का कहना है कि सोमवार को परीक्षा देकर लौटते समय युवक ने उसे परेशान किया था. छात्रा गुमा हाइस्कूल में पढ़ती थी. उसका परीक्षा केंद्र राजीवपुर हाइस्कूल में पड़ा था. परिजनों का कहना है कि घर लौट कर उसने कुछ खाया भी नहीं. अपने कमरे में जाकर उसने घर का दरवाजा बंद कर लिया था. शाम बीत जाने के बाद भी उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों की चिंता बढ़ गयी. दरवाजा तोड़ कर देखा गया कि वह फंदे से झूल रही है. उसे तुरंत अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. कुछ साल पहले उसकी मां की मौत हो गयी थी. तब से वह अपने मामा के घर रह रही थी. मृतका के मामा अशरब अली मलिक ने बताया कि पड़ोस का एक युवक हमेशा उसे परेशान करता था. जबरन शादी करने का दबाव दे रहा था. कई बार मना करने के बाद भी वह नहीं सुन रहा था. उससे तंग आकर ही सोनाली ने खुदकुशी कर ली. आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है