28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : क्या आपका रसोई गैस सिलिंडर खत्म हो गया, ऐसा फोन आये तो न दें जवाब वरना…

पश्चिम बंगाल : लालबाजार के साइबर क्राइम थाने के अधिकारी बताते हैं कि, साइबर ठग, लोगों को ऑनलाइन सब्सिडी या फिर केवाइसी फॉर्म भरने के नाम पर लोगों को उनके मोबाइल फोन में लिंक भेज रहे हैं.

मुख्य बातें

  • अब गैस डीलरों के नाम से लोगों को फोन कर रहे हैं साइबर ठग, कोलकाता पुलिस लोगों को कर रही सतर्क
  • सब्सिडी को पाने के लिए फिर से मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक कराने के नाम पर भेज रहे लिंक
  • इस लिंक पर क्लिक करते हीं मोबाइल हो जा रहा हैक, इसके बाद बैंक अकाउंट हो जा रहा खाली

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : क्या आपके रसोई में रसोई गैस सिलिंडर खत्म हो गया है? क्या आपको हर महीने सिलिंडर डिलिवरी के बाद सब्जिडी मिल रही है? आगे भी बैंक अकाउंट पर सब्सिडी को मिलना जारी रखने के लिए केवाईसी अपडेट करायें, या फिर सब्सिडी नहीं मिल रहा है तो सब्सिडी पाने के लिए मोबाइल पर भेजे गये लिंक पर क्लिक कर उसमें मौजूद फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें. इन दिनों शहर में कुछ लोगों के मोबाइल फोन पर अनजान नंबरों से इस तरह के फोन आ रहे हैं. फोन करनेवाले खुद का परिचय ग्राहक के रसोई गैस डीलर के तौर पर दे रहे हैं.

साइबर क्राइम शाखा ने किया अलर्ट

दरअसल, ये असली रसोई गैस डीलर नहीं, बल्कि उनकी वेश में शातिर साइबर ठग होते हैं. इन दिनों कुछ साइबर ठग इस तरह से लोगों को फोन कर उन्हें अपनी बातों के जाल में फंसाकर इन्हें ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे है. साइबर ठगों के इस तरीके से बचने के लिए कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम शाखा की तरफ से लोगों को पहले से सतर्क किया जा रहा है.

Modi Bihar Visit: नरेन्द्र मोदी 19 को आयेंगे बिहार, यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा के कार्यक्रम में होंगे शामिल

ऐसे फोन आये तो तुरंत काटे और उस नंबर को ब्लॉक करें


कोलकाता पुलिस सूत्रों का कहना है कि, शहर के विभिन्न थानों में कुछ लोग आकर इस तरह के फोन उनके पास आने की जानकारी दे रहे हैं. समय-समय पर पुलिस की तरफ से सतर्क करने के कारण कोई बड़ी ठगी की वारदात को साइबर ठग अंजाम नहीं दे सके हैं. विभिन्न थानों में लोग आकर कह रहे हैं कि, उनके मोबाइल फोन पर अनजान नंबरों से फोन आ रहा है. फोन करनेवाला खुद को उनका रसोई गैस डीलर बता रहा है. फोन करनेवाला पहले यह पूछ रहा है कि, आपको पिछले महीने रसोई गैस सिलिंडर ठीक से समय पर मिल गया है तो. उसकी सब्सिडी आपने प्राप्त की है या नहीं.

पिछले बार की सब्सिडी मिली या नहीं

इसपर जो व्यक्ति कह रहे हैं कि सब्सिडी प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें कहा जा रहा है कि फिर से मोबाइल फोन के साथ बैंक अकाउंट को जोड़े रखने के लिए केवाईसी अपडेट करना होगा. जिससे भविष्य में भी सब्सिडी मिलती रहे. वहीं जो व्यक्ति यह बोल रहे हैं कि सब्सिडी नहीं मिल रही है, उन्हें फोन करनेवाले कह रहे हैं कि आगामी महीने से सब्सिडी मिलनी शुरू हो जायेगी. इस तरह का फोन लोगों के पास आये तो तुरंत फोन काटकर उक्त नंबर को ब्लॉक करें. जिससे भविष्य में वे ठगी से बचे रहें.

Mamata Banerjee : बांग्लादेश के हालात पर ममता बनर्जी की अपील, आपत्तिजनक पोस्ट व बयानबाजी ना करें

ऑनलाइन सब्सिडी अथवा केवाईसी फॉर्म भरने के नाम पर भेज रहे लिंक


लालबाजार के साइबर क्राइम थाने के अधिकारी बताते हैं कि, साइबर ठग, लोगों को ऑनलाइन सब्सिडी या फिर केवाइसी फॉर्म भरने के नाम पर लोगों को उनके मोबाइल फोन में लिंक भेज रहे हैं. इस लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल फोन हैक हो जा रहा है. इसके बाद साइबर ठग उनके बैंक अकाउंट को पल भर में खाली कर दे रहे हैं. पुलिस की तरफ से कहा गया है कि कुछ इस तरह का फोन अगर लोगों के मोबाइल फोन पर आये तो तुरंत फोन काट दें. इसके साथ स्थानीय थाने को सूचित करें. कुछ जानकारी लेनी हो या कुछ अपडेट कराना हो तो अपने रसोई गैस सप्लाई करनेवाले डीलर के ऑफिस में जाकर करें, फोन पर कोई जानकारी अनजान लोगों को न दें. ऐसा करने से आप ठगी से बच सकते हैं.

Mamata Banerjee : झारखंड के पानी से डूब सकते हैं बंगाल के कई जिलें, ममता बनर्जी हुई चिंतित और किया फोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें