TMC 21 July Shahid Diwas : शहीद दिवस की रैली में 1000 रुपये की टोपी बिक रही है 5000 में जाने क्यों..
TMC 21 July Shahid Diwas : तिरंगे टोपी में राज्य की विभिन्न परियोजनाओं को उजागर किया गया है. लगभग तीन अध्यायों में राज्य की लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री आदि परियोजनाओं पर प्रकाश डाला गया है. साथ ही केंद्र सरकार पर कटाक्ष करने का प्रयास भी किया गया है.
TMC 21 July Shahid Diwas : पश्चिम बंगाल में 21 जुलाई की रैली में एक टोपी की कीमत पांच हजार रुपये है और यह टोपियां धड़ल्ले से बिक रही है, आश्चर्य है ? जी हां, आज सुबह से ही धर्मतल्ला में इस तरह की टोपी देखी जा रही है. इस तिरंगे टोपी में राज्य की विभिन्न परियोजनाओं को उजागर किया गया है. लगभग तीन अध्यायों में राज्य की लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री आदि परियोजनाओं पर प्रकाश डाला गया है. साथ ही केंद्र सरकार पर कटाक्ष करने का प्रयास भी किया गया है. केन्द्रीय वंचना का चित्र भी चित्रित किया गया है. सुभाषग्राम, सोनारपुर, बांकुड़ा से कलाकार अपनी कृतियां लेकर आये हैं.
कीमत की परवाह किए बिना खरीद रहें है लोग
बेशक, साधारण टोपियां भी होती हैं जिनकी कीमत 50 से 100 रुपये के बीच है. उनका दावा है कि 21 जुलाई के जुनून में सभी टोपियां लगातार बिकती जा रही है. कीमत की परवाह किए बिना सभी टोपियां बिक रही है. तृणमूल समर्थक उत्साह के साथ खरीद रहे है. सुभाषग्राम में एक टोपी विक्रेता कहते हैं, मैं भी तृणमूल समर्थक हूं. इसलिए मैंने यह टोपी बनाई है और यह लोगों का काफी पसंद भी आ रही है. एक अन्य विक्रेता कहते हैं, हम कलाकार हैं. हम सभी प्रकार की टोपियाँ बना सकते हैं. लेकिन इस टोपी को बनाने में तीन महीने लग गए. इस टोपी में दीदी के कई प्रोजेक्ट्स को हाईलाइट किया गया है. तो कीमत होगी. लेकिन लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स है. हर कोई दिलचस्पी दिखा रहा है. बिक्री भी अच्छी है.