26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या करने के बाद गला घोंट कर ले ली पोते की भी जान

हत्या के आरोप में गिरफ्तार कार चालक व उसके सहयोगी ने पूछताछ में किया खुलासा

हत्या के आरोप में गिरफ्तार कार चालक व उसके सहयोगी ने पूछताछ में किया खुलासा कोलकाता. महानगर के आनंदपुर थानांतर्गत नोनाडांगा में सड़क किनारे झाड़ियों से लहूलुहान हालत में रेहाना परवीन (50) उर्फ बेबी नामक महिला का शव बरामद किया गया था. मामले की जांच में उतरी पुलिस ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार विक्की साव व दिलशाद अली से पूछताछ के बाद इएम बाइपास स्थित बामनघाटा खाल से मृतका के पोते आरिश का शव भी गुरुवार दोपहर बरामद कर लिया गया. आरोपी विक्की ने महिला की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है. वहीं, दिलशाद ने बताया कि विक्की जब महिला की हत्या कर रहा था. उसी समय उसने कार में मौजूद उसके पोते (5) की गला घोंटकर हत्या कर दी. दिलशाद ने आंबेडकर ब्रिज के पास खाल में आरिश का शव फेंक दिया था. रेहाना का शव भी नोनाडांगा के पास झाड़ियों में फेंक दिया था. हत्या के बाद सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नहीं मिली सफलता : पुलिस का कहना है कि विक्की ने रेहाना की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की. उसने जिस कार में रेहाना की हत्या की, उसे धुलाने के लिए सेंट्रल एवेन्यू की तरफ लाया था. हालांकि उसे कामयाबी नहीं मिली. इसके बाद विक्की ने कार में मौजूद खून के धब्बों को भी मिटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. उसकी कोई चालाकी काम नहीं आयी. प्राथमिक पूछताछ में विक्की ने बताया कि नारकेलडांगा से रेहाना को तपसिया पहुंचाने के पहले बाइपास में वह गैस भराने कार लेकर गया था. वहां काफी देर हो गयी थी. जब वह गैस भरा कर लौटा, तो महिला के साथ उसका विवाद हो गया. इसके बाद महिला से उसने गंतव्य स्थल तक पहुंचाने का किराया मांगा था. महिला ने उस समय रुपये नहीं होने की जानकारी देकर बाद में रुपये लेने की बात कही थी. इसे लेकर उसकी (विक्की का) रेहाना से बहस हो गयी. इसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. इस बीच, आरोप है कि उसने चाकू निकाल कर रेहाना की गला रेतकर हत्या कर दी. उसके नाती की भी गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद बच्चे के शव को आंबेडकर ब्रिज के पास खाल में फेंक दिया. इसके बाद तालतला में अपने घर आ गया. महिला की बेटी की चतुराई से पकड़ा गया आरोपी पुलिस का कहना है कि इधर, घर से किराया लेने निकली मां के देर रात तक घर नहीं लौटने के कारण बेटी ने रात को फोन किया. इसके दौरान थोड़ी बात होने के बाद संदेह होने पर वह खुद तालतला में कार चालक विक्की के घर चली आयी. वहां विक्की से अपनी मां के बारे में जानकारी लेने लगी. विक्की ने कहा कि उसी रात 8.30 बजे पार्क सर्कस के निकट उसने उसकी मां को गाड़ी से उतार दिया था. लेकिन विक्की के जवाब देने के तरीके से रेहाना की बेटी को संदेह हुआ. उसने स्थानीय थाने को इस बारे में सूचित किया. थाने से पुलिस वहां पहुंची और आरोपी से पूछताछ करने लगी. इस बीच, बुधवार सुबह रेहाना का शव आनंदपुर इलाके में झाड़ियों से मिलने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद विक्की को और फिर उसके साथी दिलशाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें