सोना बता थमा दिया पीतल, गिरफ्तार
एक स्वर्ण व्यवसायी को सोना बताकर 500 ग्राम पीतल थमा ठगी करने के आरोपी को जोड़ासांको थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
कोलकाता. एक स्वर्ण व्यवसायी को सोना बताकर 500 ग्राम पीतल थमा ठगी करने के आरोपी को जोड़ासांको थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसका दीपक पोद्दार है. पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उसे नौ दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यवसायी ने जोड़ासांको थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि दीपक पोद्दार ने कहा कि उसे रुपये की आवश्यकता है. उसने 500 ग्राम सोना देते हुए कहा कि इसे बेचकर वह रुपये उसे दे दे. उसने सिक्योरिटी के तौर पर लगभग 100 ग्राम सोने के गहने भी लिये और कहा कि उसका सोना बिकने पर जब उसे पैसे मिलेंगे, तो वह जेवर लौटा देगा. व्यवसायी जब उसका दिया 500 ग्राम कच्चा सोना बेचने गया, तो वह पीतल निकला. इसके बाद उसने इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है