तृणमूल के विजया सम्मिलनी में आमंत्रण नहीं मिलने पर भड़के हुमायूं कबीर, दी चेतावनी : मुझे बिरयानी खाने का लालच नहीं

अपने ही विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विजया सम्मिलनी में आमंत्रण नहीं मिलने पर मुर्शिदाबाद के भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने पार्टी को ही चेतावनी दे डाली. इससे पहले, बड़ंचा के विधायक जीवन कृष्ण घोष को भी आमंत्रित नहीं किया गया था. हाल ही में जीवन कृष्ण को जमानत मिली थी. बताया गया था कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:58 PM

कोलकाता

. अपने ही विधानसभा क्षेत्र में आयोजित विजया सम्मिलनी में आमंत्रण नहीं मिलने पर मुर्शिदाबाद के भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने पार्टी को ही चेतावनी दे डाली. इससे पहले, बड़ंचा के विधायक जीवन कृष्ण घोष को भी आमंत्रित नहीं किया गया था. हाल ही में जीवन कृष्ण को जमानत मिली थी. बताया गया था कि तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया था. हुमायूं कबीर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है. वहीं, आमंत्रण नहीं मिलने पर नाराज विधायक कबीर ने कहा कि बिरयानी खाने का उन्हें कोई लालच नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि विजया सम्मिलनी के लिए जिस पोल्ट्री से मुर्गी खरीदी गयी थी, उसके मालिक को धमका कर कम दाम पर मांस खरीदा गया था. भरतपुर ब्लॉक एक व दो के तृणमूल अध्यक्ष की ओर से विजया सम्मिलनी का आयोजन किया गया था. मौके पर बहरमपुर के सांसद युसूफ पठान भी मौजूद रहे. कबीर ने आरोप लगाया कि बिरयानी का लालच देकर भीड़ जुटायी गयी थी. इसे वह विजया सम्मिलनी नहीं मानते हैं, यह बिरयानी खाने का आयोजन था. बता दें कि अपने विवादित बयान को लेकर वह सुर्खियों में आते रहे हैं. संभवत: तृणमूल ने इस वजह से ही कबीर से किनारा किया है.

उन्होंने कहा कि मेरी उपेक्षा की गयी है. चेतावनी भरे लहजे में कबीर ने कहा कि जिले की राजनीति में सर्वोच्च नेतृत्व को मेरी जरूरत होगी. उस दिन बतायेंगे कि धान में कितना चावल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version