टाटा सूमो व कार में आमने सामने की भिड़ंत, कई जख्मी
महानगर के एजेसी बोस फ्लाईओवर पर हुआ हादसा
कोलकाता. महानगर के एजेसी बोस फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह दो वाहनों के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में कई लोग घायल हो गये. घायलों में चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उधर, खबर पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह एक टाटा सूमो पीटीएस से एजेसी बोस फ्लाईओवर होते हुए सेक्टर पांच की ओर आ रहा थी. उसमें आइटी कंपनी के 9 से 10 कर्मचारी सवार थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आयी टाटा नेक्सन कार, टाटा सूमो से टकरा गयी. हादसे के समय दोनों वाहनों रफ्तार तेज थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार की फ्रंट सीट का एयरबैग तक बाहर निकल गया था.
आइटी कंपनी के वाहन चालक ने बताया कि कार गलत दिशा से आ रही थी. उसके गलत लेन में घुसने के कारण हादसा हुआ. यह भी दावा किया कि कार चालक नशे में था. इसके कारण ही वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया. उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों वाहनों की तकनीकी जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है