दत्तपुकुर : खेत से युवक का सिर विहीन शव बरामद
दत्तपुकुर थाना अंतर्गत छोटो जागुलिया पंचायत अधीन मालियापुर ग्राम में एक युवक की नृशंस तरीके से हत्या का मामला सामने आया है
बारासात. दत्तपुकुर थाना अंतर्गत छोटो जागुलिया पंचायत अधीन मालियापुर ग्राम में एक युवक की नृशंस तरीके से हत्या का मामला सामने आया है. सोमवार सुबह खेत से 40 वर्षीय युवक का सिर विहीन शव पुलिस ने बरामद किया. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे. कुछ अंश जले भी थे. इससे आशंका जतायी जा रही है कि शव को जलाने की कोशिश भी की गयी थी. शव के पास ही खून लगे कई ग्लास, बोतल और खाली चिप्स पैकेट मिले हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खेत में गयी स्थानीय एक महिला की नजर वहां पड़े सिर विहीन शव पर गयी. उसने आसपास के लोगों को सूचना दी. उधर, खबर पाकर दत्तपुकुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. डॉग स्क्वाड की मदद से इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन शव का सिर नहीं मिला. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक का गुप्तांग भी क्षतिग्रस्त था. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि वारदात से पहले वहां शराब पार्टी हुई थी. घटना में कई लोग शामिल हैं.
बारासात पुलिस जिला की एसपी प्रतीक्षा झारखरिया ने कहा है कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी है. मृतक की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है