12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडमास्टर ने छात्र को बांग्लादेशी बता दाखिला देने से किया इनकार

अन्य दस्तावेजों के रहने पर भी आधार कार्ड न होने पर छात्र को बांग्लादेशी बताकर उसे स्कूल में दाखिला देने से इनकार करने का आरोप स्कूल के हेडमास्टर पर लगा है.

एसएफआइ कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रतिनिधि, कल्याणी.

अन्य दस्तावेजों के रहने पर भी आधार कार्ड न होने पर छात्र को बांग्लादेशी बताकर उसे स्कूल में दाखिला देने से इनकार करने का आरोप स्कूल के हेडमास्टर पर लगा है. घटना नदिया के कल्याणी स्थित पन्नालाल इंस्टीट्यूशन स्कूल की है. पांचवीं कक्षा में एडमिशन के लिए आने वाले छात्र और उसके अभिभावकों की शिकायत है कि हेडमास्टर ने आधार कार्ड की समस्या बताकर एडमिशन नहीं दिया. फिर उन्हें बांग्लादेशी नागरिक कहकर अपमानित करके स्कूल से बाहर निकाल दिया गया.

घटना की जानकारी मिलते ही एसएफआइ कार्यकर्ताओं के समर्थकों ने छात्र और उसके अभिभावक को साथ लेकर स्कूल पहुंचे और हेडमास्टर को उनके कमरे में बंद कर दिया. घटना से विद्यालय परिसर में भारी अफरा-तफरी मच गयी. वहीं, स्कूल के हेडमास्टर रमेन चंद्र भवाल ने कहा कि एक दिन पहले जब अभिभावक और छात्र स्कूल आये थे तो सभी कागजात नहीं थे. शुक्रवार को उन्होंने आधार के आवेदन की परची दिखायी है. इसलिए अब एडमिशन दिया जा सकता है.

इधर एसएफआइ पर आरोप लगा है कि स्कूल में उन्होंने उग्र प्रदर्शन किया जिससे बाकी छात्र काफी डर गये. वहीं एसएफआइ के नेताओं ने आरोप लगाया कि स्कूल में ठीक से पढ़ाई नहीं करायी जाती और वहां वित्तीय भ्रष्टाचार और छात्रों की पिटाई भी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें